scriptजोधपुर में रेड अलर्ट: चप्पे-चप्पे में गश्त कर रही पुलिस, यहां देखें कैसे हैं शहर के हालात | Red alert in Jodhpur Police patrolling every nook and corner see here how condition of city | Patrika News
जोधपुर

जोधपुर में रेड अलर्ट: चप्पे-चप्पे में गश्त कर रही पुलिस, यहां देखें कैसे हैं शहर के हालात

Jodhpur Red alert: जोधपुर में रेड अलर्ट जारी होने के बाद कई प्रमुख स्थानों पर सन्नाटा छाया हुआ है। वहीं कुछ इलाकों में लोग खाने के जरूरी सामानों को खरीद रहे हैं। सब्जी और किराना की दुकानों में भीड़ लग गई है।

जोधपुरMay 10, 2025 / 03:03 pm

Kamal Mishra

Jodhpur Red Alert

जोधपुर में लोगों को अलर्ट करती पुलिस।

Jodhpur Red alert: जोधपुर । भारत-पाकिस्तान तनाव को लेकर जोधपुर जिले में भी रेड अलर्ट जारी कर दिया गया है। शहर और ग्रामीण इलाकों में लगातार पुलिस गश्त कर रही है। इस दौरान पुलिस की गाड़ी से लगातार अनाउंसमेंट करके लोगों को सचेत किया जा रहा है। लोगों से जल्द से जल्द बाजार छोड़ने के लिए कहा जा रहा है।
शहर में नई सड़क, जालोरी गेट, पावटा चौराहा, रेलवे स्टेशन, चौपासनी हाउसिंग बोर्ड समेत कई प्रमुख स्थानों पर सन्नाटा छाया हुआ है। दूसरी तरफ जिले के ग्रामीण इलाकों में सब्जी-फल और किराने की दुकानों पर भीड़ लग गई है। वहीं पेट्रोल पंप पर भी लोगा लगातार तेल भरवा रहे हैं। सामरिक दृष्टि से जोधपुर शहर अति महत्वपूर्ण ऐसे में यहां काफी अधिक शख्ती बरती जा रही है।

पुलिस बंद करवा रही बाजार

जोधपुर की पुलिस लगातार वैन से अनाउंसमेंट करके लोगों से अतिशीघ्र बाजार खाली करने की अपील कर रही है। इस बीच लोग जरूरी सामान लेकर तेजी से अपने घरों की तरफ बढ़ रहे हैं। लोगों का कहना है कि बाजार जल्द बंद हो जा रहे हैं, ऐसे में उनके लिए खाने का सामान खरीदना मजूबूरी है।

तय समय से पहले ब्लैक ऑउट

नगर के लोगों का कहना है कि जोधपुर में निर्धारित समय से पहले ही पुलिस ब्लैक आउट करवा रही है। लोगों ने बताया कि बीते गुरुवार को ब्लैक आउट का टाइम रात में 12:30 बजे से सुबह 4 बजे तक था, लेकिन पुलिस ने रात को 9 बजे ही ब्लैक आउट करा दिया। इसी तरह से शुक्रवार को भी ब्लैक आउट का समय रात में 12 बजे से सुबह 4 बजे था। इस दिन भी पुलिस ने रात 9 बजे से लोगों को घर भेजना शुरू कर दी।

फलोदी पर लगातार हो रहे हमले

जोधपुर संभाग का फलोदी मौजूदा समय में पाकिस्तान के निशाने पर है, पिछले दो-तीन दिनों में लगातार पाकिस्तान की तरफ से हमले किए गए हैं। फिलहाल, भारत के एयर डिफेंस सिस्टम ने पाकिस्तान के इन हमलों को नेस्तनाबूद कर दिया।

राजस्थान के इन जिलों में अलर्ट

जोधपुर के अलावा राजस्थान के अन्य कई जिलों में रेड और यलो अलर्ट जारी किए जा रहे हैं। कुछ जिलों में कुछ समय के लिए अलर्ट जारी करने के बाद ग्रीन अलर्ट जारी किया जा रहा है। राजस्थान के जिन जिलों में अलर्ट जारी किए गए हैं, उनमें बाड़मेर, जैसलमेर, बीकानेर, श्रीगंगानगर और फलोदी शामिल हैं।

Hindi News / Jodhpur / जोधपुर में रेड अलर्ट: चप्पे-चप्पे में गश्त कर रही पुलिस, यहां देखें कैसे हैं शहर के हालात

ट्रेंडिंग वीडियो