scriptRaksha Bandhan 2025: जोधपुर में निर्मित राखियों की पूरे देश में मांग, हर साल होता है लाखों का व्यापार, जानिए खासियत | Raksha Bandhan 2025: Rakhis Made in Jodhpur in High Demand Across India | Patrika News
जोधपुर

Raksha Bandhan 2025: जोधपुर में निर्मित राखियों की पूरे देश में मांग, हर साल होता है लाखों का व्यापार, जानिए खासियत

जोधपुर में बनी राखियां देशभर में लोकप्रिय हैं और हर साल इसका लाखों का व्यापार होता हैं। यहां की हर राखी में एक कहानी छिपी है। जानिए-

जोधपुरJul 25, 2025 / 03:45 pm

Santosh Trivedi

raksha Bandhan 2025 date

Photo- Patrika

Raksha Bandhan 2025: रक्षाबंधन सिर्फ एक पर्व नहीं, स्नेह और परंपरा का ऐसा संगम है, जो रिश्तों को मजबूत तो करता ही है, साथ ही किसी शहर की तकदीर भी संवार देता है। जोधपुर में यही स्नेह की डोर अब हजारों-लाखों कलाईयों को सजाने के साथ-साथ पांच सौ से अधिक परिवारों की आजीविका का भी सहारा बन चुकी है।
जोधपुर में बनी राखियां देशभर में लोकप्रिय हैं और हर साल इसका लाखों का व्यापार होता हैं। राजस्थान की सांस्कृतिक राजधानी कहे जाने वाले जोधपुर की यह कहानी शुरू होती है वर्ष 1950 से, जब आर्य नथमल गहलोत और उनके भाई ताराचंद ने घर के एक कोने से राखी निर्माण की नींव रखी थी। मोतियों और जरी से बनी कलात्मक राखियों ने जैसे-जैसे लोगों का दिल जीता, वैसे-वैसे यह छोटा सा काम एक बड़े उद्योग में बदलता चला गया।

हर राखी में छिपी है एक कहानी

आज स्थिति यह है कि जोधपुर में सालभर राखियों का निर्माण चलता है। पारंपरिक कलाओं में दक्ष महिलाएं अपने घरों में बैठकर आधुनिक डिजाइनों की राखियां तैयार कर रही हैं। इनमें से अधिकांश महिलाएं दूरदराज के गांवों और बस्तियों से हैं, जिनके लिए यह काम आत्मनिर्भरता की राह बन चुका है।
जोधपुर में निर्मित राखी
प्रमुख राखी निर्माता किशनलाल गहलोत के अनुसार राखी निर्माण की शुरुआत छोटी जरूर थी, लेकिन आज हमारी राखियां कर्नाटक, आंध्रप्रदेश, मध्यप्रदेश, तमिलनाडु, कोलकाता और अहमदाबाद तक पहुंचती हैं। नवाचार के संगम के साथ परपरा का भी विशेष ध्यान रखा गया है।

रोजगार का नया माध्यम बनी राखियां

जोधपुर में निर्मित राखी
साल 1980 के बाद से डिजाइन आधारित राखियों की मांग में बेतहाशा बढ़ोतरी होने पर शहर के विभिन्न मोहल्लों में महिलाओं को संगठित कर उन्हें राखी निर्माण से जोड़ना शुरू किया। धीरे-धीरे यह काम 500 से अधिक परिवारों के लिए सालभर की कमाई का जरिया बन गया।

1600 से ज्यादा डिजाइन, हर पसंद के लिए कुछ खास

जोधपुर के बाजारों में 1600 से अधिक डिजाइनों की राखियां उपलब्ध होने लगी है। फैमिली सेट, बच्चों की कार्टून राखी, पारंपरिक मोती-जरी वाली राखियां, पतले धागों की ट्रेंडी राखियां हर वर्ग और उम्र के लिए कुछ न कुछ नया है।

रक्षाबंधन 9 अगस्त को: इस बार भद्रा बाधक नहीं

रक्षाबंधन 9 अगस्त को
रक्षाबंधन इस बार 9 अगस्त को है। खुशी की बात यह है कि इस बार भद्रा नहीं है और भाई-बहन पूरे आनंद और प्रेम सौहार्द के साथ इस त्योहार को मनाएंगे।

Hindi News / Jodhpur / Raksha Bandhan 2025: जोधपुर में निर्मित राखियों की पूरे देश में मांग, हर साल होता है लाखों का व्यापार, जानिए खासियत

ट्रेंडिंग वीडियो