scriptडीसीपी अमित जैन आधी रात थाने पहुंचकर बोले, मेरा मोबाइल खो गया | Patrika News
जोधपुर

डीसीपी अमित जैन आधी रात थाने पहुंचकर बोले, मेरा मोबाइल खो गया

– ड्यूटी ऑफिसर एएसआइ खेतसिंह को एक हजार रिवॉर्ड की घोषणा की

जोधपुरJul 25, 2025 / 12:00 am

Vikas Choudhary

महामंदिर थाने में आधी रात औचक निरीक्षण के दौरान रॉल कॉल लेते डीसीपी अमित जैन।

जोधपुर.

जींस-टी-शर्ट और स्लीपर पहने नवनियुक्त पुलिस उपायुक्त (पूर्व) अमित जैन बुधवार आधी रात पुलिस स्टेशन महामंदिर का औचक निरीक्षण करने पहुंचे, जहां एएसआइ खेतसिंह बतौर ड्यूटी ऑफिसर तैनात थे।

डीसीपी अमिज जैन ने अपना परिचय दिए बिना कहा कि उनका मोबाइल खो गया और उसकी शिकायत दर्ज करनी है। एएसआइ शिकायत दर्ज करने लगा। इतने में डीसीपी ने कहा कि मोबाइल राइकाबाग की तरफ खोया है। जो उदयमंदिर थाना क्षेत्र में आता है। जवाब में एएसआइ खेतसिंह ने कहा कि कोई बात नहीं। आप शिकायत लिखवा दो। एएसआइ ने नाम व पता पूछा तो डीसीपी ने कहा कि अमित जैन डीसीपी पूर्व। यह सुनते ही एएसआइ सकपका गया। वो कुर्सी से उठ खड़ा हुआ और सैल्यूट किया।

संबंधित खबरें

इतने में थानाधिकारी देवेन्द्रसिंह देवड़ा अपने कक्ष से भागकर बाहर आए। डीसीपी ने रात्रि ड्यूटी में तैनात थाने के सभी अधिकारी व जवानों को चेक करके रॉल कॉल लिया। रात्रिगश्त के संबंध में आवश्यक दिशा निर्देश दिए। इस दौरान डीसीपी ने हवालात में बंद आरोपियों से भी वार्ता की।
करीब आधा पौन घंटा रुकने के दौरान डीसीपी अमित जैन ने थानाधिकारी देवेन्द्रसिंह से अनौपचारिक बातचीत की। डीसीपी ने ड्यूटी ऑफिसर एएसआइ खेतसिंह को एक हजार रुपए रिवॉर्ड देने की घोषणा भी की। आइपीएस अधिकारी अमित जैन ने बुधवार को ही डीसीपी (पूर्व) का पदभार ग्रहण किया था।

Hindi News / Jodhpur / डीसीपी अमित जैन आधी रात थाने पहुंचकर बोले, मेरा मोबाइल खो गया

ट्रेंडिंग वीडियो