उल्लेखनीय है कि वर्तमान में कैलादेवी जाने के लिए इन गांवों के लोगों को नाव का सहारा लेना पड़ता है। क्योंकि मार्ग में काली सिल नदी पड़ती है और पिछले साल कई बार हादसे भी हो चुके हैं, लेकिन सड़क और पुल बन जाने के बाद लोगों का आवागमन सुगम हो जाएगा।
इन गांवों से होकर बनेगी सड़क
पीडब्ल्यूडी के सूत्रों के अनुसार यह सड़क सलेमपुर, बालोती, डाबरा, हरिया का मंदिर, शेखपुरा, गोठरा एवं सिंधुपुरा होते हुए बनाई जाएगी। सड़क की चौड़ाई 5.50 मीटर एवं दोनों ओर 1.50 मीटर की पटरी बनाई जाएगी। इसके साथ ही हाई लेवल ब्रिज का निर्माण होगा। निर्माण होने के बाद करीब डेढ़ दर्जन गांवों के लोगों की कैलादेवी जाने की राह आसान हो जाएगी। करीब दो दर्जन गांवों के लोगों को इस मार्ग का लाभ मिलेगा। 15 किमी का चक्कर नहीं लगाना पड़ेगा। नरौली कैलादेवी सड़क व पुल बन जाने के बाद लोगों का आवागमन सुगम होगा। नाव के सहारे नदी पार कर आवागमन नहीं करना पड़ेगा। हंसराज मीणा सपोटरा विधायक नरौली-कैलादेवी सड़क मार्ग के लिए टेंडर प्रक्रिया जारी कर दी है। शीघ्र ही वर्क आर्डर जारी कर निर्माण कराने के प्रयास किया जा रहे हैं।
आरसी मीणा, सहायक अभियंता, सानिवि।