scriptKarauli News : पुलिस ने कार से दम्पती को किया गिरफ्तार, तलाशी में मिली 22 ग्राम स्मैक | Couple arrested with 22 grams of smack in Hindaun City | Patrika News
करौली

Karauli News : पुलिस ने कार से दम्पती को किया गिरफ्तार, तलाशी में मिली 22 ग्राम स्मैक

करौली जिला पुलिस की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन स्मैक आउट के तहत पुलिस अधीक्षक लोकेश सोनवाल के निर्देशन में नई मंडी थाना पुलिस 22 ग्राम स्मैके साथ एक दम्पती के गिरफ्तार किया है।

करौलीJul 23, 2025 / 04:05 pm

Kamlesh Sharma

karauli police

फोटो पत्रिका

हिण्डौनसिटी। जिला पुलिस की ओर से चलाए जा रहे ऑपरेशन स्मैक आउट के तहत पुलिस अधीक्षक लोकेश सोनवाल के निर्देशन में नई मंडी थाना पुलिस 22 ग्राम स्मैक साथ एक दम्पती के गिरफ्तार किया है। साथ ही स्मैक की सप्लाई के लिए प्रयोग में ली गई लग्जरी कार को जब्त किया है। पुलिस ने मंगलवार शाम को आरोपी दम्पती के न्यायालय में पेश किया, जहां उसे पूछताछ के लिए पुलिस रिमांड पर सौंप दिया है।

संबंधित खबरें

नई मंडी पुलिस थाना के इंचार्ज उपनिरीक्षक सोहन सिंह ने बताया कि सोमवार को मुखिबर से शहर में मादक पदार्थ की तस्करी से आपूर्ति होने की सूचना मिली थी। रेलवे स्टेशन के पीछे की तरफ खाली जगह पर दौसा के नम्बरों की एक कार खड़ी दिखाई दी। जिसमें मुखबिर के बताए हुलिए का एक व्यक्ति व एक महिला बैठे थे। जिनसे अपना नाम लक्ष्मीकान्त शर्मा उर्फ लच्छो निवासी महवा व महिला ने स्वयं को उसकी पत्नी बता अपना नाम दीपा बताया।
तलाशी लेने पर लक्ष्मीकांत से 14 ग्राम व दीपा के पास से 8 ग्राम स्मैक मिली। इस पर दोनों को गिरफ्तार कर कार को जब्त कर लिया। एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कोतवाली थाना अधिकारी महावीर प्रसाद को अनुसंधान सौंपा है। कार्रवाई टीम में रामवीर, हरिओम, इंद्रकुमार, योगेश व महिला कांस्टेबल सरोज शामिल रही।

Hindi News / Karauli / Karauli News : पुलिस ने कार से दम्पती को किया गिरफ्तार, तलाशी में मिली 22 ग्राम स्मैक

ट्रेंडिंग वीडियो