नई मंडी पुलिस थाना के इंचार्ज उपनिरीक्षक सोहन सिंह ने बताया कि सोमवार को मुखिबर से शहर में मादक पदार्थ की तस्करी से आपूर्ति होने की सूचना मिली थी। रेलवे स्टेशन के पीछे की तरफ खाली जगह पर दौसा के नम्बरों की एक कार खड़ी दिखाई दी। जिसमें मुखबिर के बताए हुलिए का एक व्यक्ति व एक महिला बैठे थे। जिनसे अपना नाम लक्ष्मीकान्त शर्मा उर्फ लच्छो निवासी महवा व महिला ने स्वयं को उसकी पत्नी बता अपना नाम दीपा बताया।
तलाशी लेने पर लक्ष्मीकांत से 14 ग्राम व दीपा के पास से 8 ग्राम स्मैक मिली। इस पर दोनों को गिरफ्तार कर कार को जब्त कर लिया। एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध कर कोतवाली थाना अधिकारी महावीर प्रसाद को अनुसंधान सौंपा है। कार्रवाई टीम में रामवीर, हरिओम, इंद्रकुमार, योगेश व महिला कांस्टेबल सरोज शामिल रही।