जोधपुर में 4 घंटे का ब्लैकआउट
वहीं दूसरी तरफ जोधपुर इस वक्त अलर्ट मोड पर है। इसका अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बुधवार रात को जोधपुर शहर में 4 घंटे ब्लैकआउट किया गया। दरअसल केंद्रीय गृह मंत्रालय के निर्देश के बाद बुधवार को देश के विभिन्न हिस्सों में मॉक ड्रिल और ब्लैकआउट किया गया था। इसमें जोधपुर शहर भी शामिल था। बुधवार को जोधपुर में रात 10 बजे से 10.15 बजे तक ब्लैकआउट किया गया था।केवल अधिकृत सरकारी सूचना माध्यमों (लाउडस्पीकर, रेडियो, व्हाट्सएप ग्रुप, पंचायत घोषणा) पर विश्वास करें।
अफवाह फैलाने वालों की सूचना तत्काल पुलिस को दें। आपात तैयारी रखें
पहचान पत्र, जरूरी कागजात, दवाएं व अन्य आवश्यक वस्तुएं एक बैग में तैयार रखें।
नजदीकी सुरक्षित सामुदायिक भवन (विद्यालय/पंचायत भवन) की जानकारी रखें।
घर के सबसे अंदरूनी व खिड़कियों से दूर वाले कमरे में जाएं।
दरवाजे-खिड़कियां बंद करें, गैस सिलेंडर बंद रखें।
मजबूत मेज/बिस्तर या दीवार से सटे स्थान पर शरण लें।
मिट्टी के मटके या पानी की टंकी से अस्थायी सुरक्षा बनाएं।
सभी लाइटें ढंक दें, बाहर रोशनी नहीं दिखनी चाहिए।
अनावश्यक आवाजाही से बचें। पुलिस गश्त का सहयोग करें। सीमावर्ती गांवों के लिए विशेष निर्देश
BSF/पुलिस के निर्देशों का पालन करें। गांव खाली करने की स्थिति में तैयार रहें।
वाहन में ईंधन भरवा कर रखें, ट्रैक्टर व मवेशियों को तैयार रखें।
बुजुर्गों, बच्चों, दिव्यांगों को प्राथमिकता दें।
श्रीगंगानगर जिले में 200 KM का बॉर्डर पूरी तरह सील, तारबंदी पार खेतों में जाने पर रोक, जानिए ताजा अपडेट
ग्राम स्तर पर आपदा प्रबंधनग्राम सेवक, सरपंच व स्कूल प्रधान मिलकर आपदा समिति गठित करें।
सुरक्षित भवनों की पहचान करें, प्राथमिक सुविधाएं जुटाएं।
संदिग्ध गतिविधियों की सूचना दें
किसी अनजान व्यक्ति, संदिग्ध वस्तु, ड्रोन आदि की जानकारी तुरंत पुलिस या सेना को दें।