जोधपुर कलेक्ट्रेट के बाहर बोरे में बंद मिला महिला का शव, फॉरेंसिक टीम ने जुटाए सबूत
Jodhpur News: सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने बताया कि मृत महिला की करीब 40 साल की है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि महिला की हत्या कर शव को बोरे में बंद कर फेंका गया।
जोधपुर । शहर के कलेक्ट्रेट कार्यालय के बाहर गुरुवार की सुबह बोरे में बंद महिला का शव मिला है। सूचना के बाद घटनास्थल पर पुलिस पहुंची और मामले की छानबीन में जुट गई। फिलहाल, इस शव को किसने कलेक्ट्रेल ऑफिस के बाहर फेंका है इसका पता नहीं चल पाया है।
दरअसल, गुरुवार की सुबह कलेक्ट्रेट परिसर के बाहर बोरे में बंद महिला का शव मिलने से इलाके में हड़कंप मच गया। संदिग्ध परिस्थियों में महिला की मौत को लेकर लोग तरह-तरह के अंदेशा जता रहे हैं। लोगों का मानना है कि बुधवार की रात को ही किसी ने महिला के शव को यहां पर फेंका है।
पुलिस शव की पहचान कराने में जुटी
सूचना के बाद पहुंची पुलिस ने बताया कि मृत महिला की करीब 40 साल की है। शुरुआती जांच में सामने आया है कि महिला की हत्या कर शव को बोरे में बंद कर फेंका गया। पुलिस ने शव को कब्जे में लेने के बाद फॉरेंसिक टीम को बुलाया। पुलिस महिला की शिनाख्त की कोशिश कर रही है। आसपास लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाले जा रहे हैं, जिससे कि शव फेंकने वाले आरोपी का सुराग मिल सके।
रस्सी से बांधकर बोरे में भरा गया था शव
चश्मदीदों ने बताया कि महिला का शव रस्सी से बांधकर बोरे में भरा गया था। उदयमंदिर थाना पुलिस ने हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। फॉरेंसिक सबूत लेने के बाद शव को महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में भेजा गया है। फिलहाल शव की शिनाख्त के प्रयास किए जा रहे हैं । पुलिस का कहना है कि पोस्टमार्टम के बाद ही मौत की वजह सामने आ सकेगी।