आज शाम मॉक ड्रिल
वहीं दूसरी तरफ गृह मंत्रालय के निर्देश के अनुसार आज शाम 4 बजे जोधपुर सहित देशभर के 244 स्थानों में मॉक ड्रिल का आयोजन किया जाएगा। इस बीच जोधपुर के त्रिपोलिया बाजार एवं मोती चौक व्यापार संघ ने बड़ा फैसला लिया है। संघ के अध्यक्ष दीपक सोनी ने बताया कि संपूर्ण बाजार में ब्लैक आउट से पहले बाजार बंद कर लिए जाएंगे। इसके साथ ही सभी व्यापारी शाम 7 बजे ही अपनी दुकानें बंद कर लेंगे। इसके साथ ही उन्होंने व्यापारियों से आगामी कुछ दिनों तक रात 8 बजे ही अपने दुकानें बंद करने के लिए कहा है।दो चरणों में होगी मॉकड्रिल
प्रथम चरणसायरन बजेगा, आमजन को सुरक्षित निकालेंगे-सायरन बजने के बाद आपात स्थिति से प्रभावित आमजन को सुरक्षित बाहर निकाला जाएगा। इस स्थिति की सूचना मिलते ही समस्त सम्बंधित एजेंसियां एवं सिविल सोसायटी (एनजीओ) मौके पर पहुंचकर समन्वय से रेस्क्यू कार्य करेंगी तथा उपलब्ध संसाधनों की जांच एवं उनकी कार्यदक्षता सुनिश्चित की जाएगी।
ब्लैक आउट- पूर्ण ब्लैकआउट होगा। सायरन बजते ही संबंधित क्षेत्र के सभी निवासियों को अपने स्तर पर सभी प्रकाश स्रोतों को बंद करने के लिए प्रेरित किया जाएगा। शाम को मॉक ड्रिल के बाद अंधेरा होने पर ब्लैकआउट किया जाएगा। इसका समय तय नहीं है। शाम 7 से रात 10 बजे के बीच होगा। ब्लैकआउट का सायरन बजते ही सभी दुकानें, बाजार, व्यवसायिक प्रतिष्ठान, घर, सभी तरह के वाहनों की लाइटें बंद करनी होंगी।