scriptRajasthan: राजस्थान पुलिस ने मुस्लिम युवक का कर दिया दाह संस्कार, DNA जांच के बाद मां के निकल गए आंसू | Jodhpur police performed the last rites of a Muslim youth | Patrika News
जोधपुर

Rajasthan: राजस्थान पुलिस ने मुस्लिम युवक का कर दिया दाह संस्कार, DNA जांच के बाद मां के निकल गए आंसू

घर से बिना बताए निकला था युवक, दो-तीन बाद गुलाब सागर में मिला था शव, लावारिस मान कराया था अंतिम संस्कार, डीएनए जांच में भी हुई पुष्टि

जोधपुरJul 29, 2025 / 08:44 pm

Rakesh Mishra

jodhpur news

मृतक इस्माइल। फाइल फोटो- पत्रिका

राजस्थान के जोधपुर के गुलाब सागर में एक युवक का शव मिलने के मामले में सदर बाजार थाना पुलिस व पोस्टमार्टम करने वाले डॉक्टर की बड़ी लापरवाही सामने आई है। गुमशुदगी दर्ज होने के बावजूद पुलिस ने लावारिस मानकर शव का दाह संस्कार करवा दिया, जबकि उसे सुपुर्द-ए-खाक किया जाना था। डीएनए जांच में मृतक की शिनाख्त की पुष्टि होने के बाद दाह संस्कार किए जाने का पता लगने से परिजन आहत हैं।

संबंधित खबरें

मृतक की मां का रो-रोकर बुरा हाल है। चिमनपुरा गली-4 निवासी मल्का का कहना है कि उसका पुत्र इस्माइल (20) गत 17 जून को घर से निकला था। वह लौटकर नहीं आया था। बीस जून को सदर बाजार थाने में गुमशुदगी दर्ज कराई गई थी। इसके तीन दिन बाद 21 जून को गुलाब सागर में एक युवक का शव मिला था। सदर कोतवाली थाना पुलिस ने शव महात्मा गांधी अस्पताल की मोर्चरी में रखवा दिया था। लावारिस मानकर 25 जून को शव का दाह संस्कार करवाया गया था।
यह वीडियो भी देखें

भाभी को देवर के दाह संस्कार का पता लगा

मृतक की भाभी को 26 जून को देवर इस्माइल का शव गुलाब सागर में मिलने व पुलिस के दाह संस्कार करवाने का पता लगा था। वे गुलाब सागर पहुंचे और 21 जून को जलाशय में शव मिलने के फुटेज व फोटो देखे, जिसमें शव इस्माइल का होने का अंदेशा हो गया। परिजन सोजती गेट चौकी पहुंचे और इस बारे में अवगत कराया था।

डीएनए से मिलान होते ही मां के आंसू निकले

डीएनए जांच के लिए मृतक के रक्त का नमूना लेकर सुरक्षित रखवाया गया था। दाह संस्कार का पता लगने के तीसरे दिन परिजन पुलिस के पास पहुंचे और पूरे मामले से अवगत कराया। पुलिस ने डीएनए जांच करवाने का निर्णय किया। इस संबंध में 27 जून को मां मल्का का खून का नमूना लिया गया। मृतक व मां के रक्त नमूने एफएसएल भेजे गए, जहां जांच रिपोर्ट में शव इस्माइल के होने की पुष्टि हुई। इसका पता लगते ही मां के आंसू निकल आए।

एक परिसर में दो थाने, लेकिन सामंजस्य नहीं

युवक की गुमशुदगी सदर बाजार थाने में दर्ज कराई गई थी। शव कोतवाली थानान्तर्गत गुलाब सागर में मिला था। दोनों थाने एक ही परिसर में हैं। इसके बावजूद दोनों थानों में आपसी सामंजस्य का अभाव रहा और सुपुर्द-ए-खाक की जगह दाह संस्कार कर दिया गया।
सदर कोतवाली थाना पुलिस ने मृतक का दाह संस्कार कराया था। मर्ग भी उसी थाने में दर्ज है। डीएनए जांच सदर बाजार थाना पुलिस ने करवाई थी।

  • माणकराम, थानाधिकारी, पुलिस स्टेशन सदर बाजार
20 जून को युवक की गुमशुदगी दर्ज कराई थी। गुलाब सागर में शव मिला था। चार दिन बाद शव मिलने से सड़ गल चुका था। ऐसे में शिनाख्त नहीं हो पाई थी। अज्ञात होने से दाह संस्कार करा दिया गया था। गुमशुदगी दर्ज होने का पता लगा तो मां के रक्त नमूने लेकर डीएनए जांच कराई गई थी।
नेमीचंद, एएसआइ, पुलिस स्टेशन सदर बाजार

Hindi News / Jodhpur / Rajasthan: राजस्थान पुलिस ने मुस्लिम युवक का कर दिया दाह संस्कार, DNA जांच के बाद मां के निकल गए आंसू

ट्रेंडिंग वीडियो