scriptRRB ALP Recruitment Last Date: RRB आवेदन की लास्ट डेट आगे बढ़ी, नोट कर लें नई तारीख | RRB ALP Recruitment Last Date Extended to 19 may 2025 for 9970 post | Patrika News
जॉब्स

RRB ALP Recruitment Last Date: RRB आवेदन की लास्ट डेट आगे बढ़ी, नोट कर लें नई तारीख

RRB ALP Recruitment Last Date Extended: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने कुछ समय पहले 9970 RRB ALP पदों पर भर्ती निकाली थी। अब इस भर्ती के लिए अंतिम तारीख बढ़ा दी गई है। पहले आवेदन करने की अंतिम तारीख 11 मई 2025 थी, वहीं अब आवेदन करने की अंतिम तारीख 19 मई 2025 है।

भारतMay 10, 2025 / 04:47 pm

Shambhavi Shivani

RRB ALP Recruitment Last Date Extended
RRB ALP Recruitment Last Date Extended: रेलवे भर्ती बोर्ड (RRB) ने कुछ समय पहले 9970 RRB ALP पदों पर भर्ती निकाली थी। अब इस भर्ती के लिए अंतिम तारीख बढ़ा दी गई है। पहले आवेदन करने की अंतिम तारीख 11 मई 2025 थी, वहीं अब आवेदन करने की अंतिम तारीख 19 मई 2025 है। वहीं आवेदन शुल्क करने से लेकर फॉर्म में संसोधन करने की अंतिम तिथि बढ़ाई गई है। 
आवेदन शुल्क के भुगतान के साथ फॉर्म में सुधार के लिए संशोधन विंडो की तिथियां 14 मई से 22 मई तक खुली रहेगी। आयु सीमा की गणना 1 जुलाई 2025 से की जाएगी। वहीं शैक्षणिक योग्यता व अन्य प्रमाण पत्र के लिए पहले अंतिम तिथि 11 थी, जिसे अब बढ़ाकर 19 मई कर दिया गया है। 
यह भी पढ़ें
 

Bihar Police Constable Vacancy: 19838 बिहार पुलिस कांस्टेबल भर्ती के लिए 17 लाख आवेदन, जानिए किस कैटेगरी में कितने पद हैं आरक्षित

किन ट्रेड में होगी भर्ती 

RRB असिस्टेंट लोको पायलट (ALP) की भर्तियां इन ट्रेड में होंगी

  • फिटर
  • इलेक्ट्रिशियन
  • इंस्ट्रियूमेंट मैकेनिक
  • मिलराइट/ मैन्टेनेंस मैकेनिक
  • मैकेनिक (रेडियो टीवी)
  • इलेक्ट्रॉनिक्स मैकेनिक
  • मैकेनिक मोटर व्हीकल
  • वायर मैन
  • ट्रैक्टर मैकेनिक
  • आर्माच्योर कॉयल विंडर
  • मैकेनिक डीजल
  • हीट इंजन
  • टर्नर
  • मशीनिस्ट
  • रेफ्रिजरेशन एंड एयर कंडीश्निंग मैकेनिक

आवेदन करने के लिए पूरी करनी होगी ये शर्तें 

आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स के पास 10वीं पास एवं ITI या 10वीं एवं संबंधित ट्रेड में तीन वर्ष इंजीनियरिंग डिप्लोमा होनी चाहिए। आवेदन करने के लिए वाले के पास इस भर्ती के लिए ऐसे कैंडिडेट्स अप्लाई नहीं कर पाएंगे जिनकी आंखें कमजोर होंगी। आवेदन के लिए बिना चश्मे के 6/6 डिस्टेंट विजन और 0.6, 0.6 नियर विजन होना जरूरी है। 
यह भी पढ़ें

कौन हैं UPSC की नई अध्यक्ष प्रीति सूदन, ‘बेटी बचाओ, बेटी पढ़ाओ’ से लेकर इन विशेष प्रोजेक्ट में रहा है बड़ा योगदान

कैसे होगा चयन?

इस भर्ती के तहत चयन फर्स्ट स्टेज सीबीटी, सेकेंड स्टेज सीबीटी, कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट, डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन और मेडिकल एग्जामिनेशन के बाद होगा। इन 5 चरणों की परीक्षा के बाद किसी भी कैंडिडेट्स का सेलेक्शन होगा। इस परीक्षा में नेगेटिव मार्किंग भी होगी। प्रत्येक गलत उत्तर के लिए एक तिहाई अंक काटा जाएगा। कंप्यूटर बेस्ड एप्टीट्यूड टेस्ट में कोई नेगेटिव मार्किंग नहीं होगी।

Hindi News / Education News / Jobs / RRB ALP Recruitment Last Date: RRB आवेदन की लास्ट डेट आगे बढ़ी, नोट कर लें नई तारीख

ट्रेंडिंग वीडियो