scriptUPSC Success Story: रेलवे स्टेशन मास्टर की बेटी बनी अफसर, एक नहीं दो नहीं तीसरे अटेंप्ट में हासिल की सफलता | UPSC Success Story of muskan Gupta AIR rank 302th | Patrika News
शिक्षा

UPSC Success Story: रेलवे स्टेशन मास्टर की बेटी बनी अफसर, एक नहीं दो नहीं तीसरे अटेंप्ट में हासिल की सफलता

UPSC Success Story: संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित की जाने वाली सिविल सेवा परीक्षा देश की कठिन परीक्षाओं में से एक है। मुस्कान गुप्ता ने इस साल 302वीं रैंक हासिल की है। जानिए उनकी कहानी-

भारतMay 10, 2025 / 05:31 pm

Shambhavi Shivani

UPSC Success Story Muskan Gupta
UPSC Success Story: हाल ही में जारी हुए यूपीएससी सीएसई परीक्षा 2024 के रिजल्ट में मुस्कान गुप्ता ने 302 रैंक हासिल किया है। मुस्कान एक साधारण परिवार से आती हैं और उनके पिता रेलवे के कर्मचारी हैं। ऐसे में बेटी ने अधिकारी बनकर पिता और पूरे परिवार को गौरवान्वित किया है। 

तीसरे अटेंप्ट में हासिल किया सफलता

संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) द्वारा आयोजित की जाने वाली सिविल सेवा परीक्षा देश की कठिन परीक्षाओं में से एक है। सालों साल मेहनत करने वाले भी कई बार इसमें सफलता हासिल नहीं कर पाते हैं। कुछ ऐसा ही हाल था मुस्कान गुप्ता का जो परीक्षा में बार बार फेल हो जा रही थीं। लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी और अपने तीसरे अटेंप्ट में परीक्षा पास कर ली। 
यह भी पढ़ें

Operation Sindoor से जुड़ी भारतीय सेना की ये दो महिला अधिकारी, जानिए कहां से हुई पढ़ाई, एक ने तो बचपन से देखा वायुसेना में भर्ती होने का सपना

12वीं में हासिल किया था 96 प्रतिशत

मुस्कान गुप्ता मूल रूप से उत्तर प्रदेश की रहने वाली है। उनके पिता भारतीय रेलवे के फतेहपुर स्टेशन में स्टेशन मास्टर के रूप में कार्यरत हैं। मुस्कान ने सनबीम स्कूल मुगलसराय से 12वीं तक की पढ़ाई की है। उन्होंने 12वीं में 96 प्रतिशत अंक हासिल किया था। इसके बाद उन्होंने दिल्ली यूनिवर्सिटी के रामजस कॉलेज से ग्रेजुएशन किया। 2021 में ग्रेजुएशन की पढ़ाई करने के बाद वे UPSC की पढ़ाई में जुट गईं। 
यह भी पढ़ें

कौन हैं Sujata Chaturvedi, UPSC ने सौंपी बड़ी जिम्मेदारी, जानिए बैच, कैडर और एजुकेशनल बैकग्राउंड

बिना कोचिंग के क्रैक की परीक्षा

मुस्कान ने अपनी सफलता का श्रेय अपने माता-पिता और गुरुओं को दिया। उनका वैकल्पिक विषय समाजशास्त्र था। दिलचस्प बात ये है कि मुस्कान ने यूपीएससी की तैयारी के लिए किसी खास कोचिंग की मदद नहीं ली थी। हालांकि, मार्गदर्शन के लिए शिक्षक हमेशा रहे।

कैसे पाई सफलता, जानिए सक्सेस मंत्र

मुस्कान ने कहा कि मैंने कई असफलता का सामना किया है। लेकिन कभी हार नहीं माना। मुस्कान का कहना है कि उन्होंने हर बार अपनी असफलताओं पर विचार किया। साथ ही अपनी कमियों को पहचानने और उन्हें दूर करने की कोशिश की। ज्यादा से ज्यादा सेल्फ स्टडी पर फोकस करें। 

Hindi News / Education News / UPSC Success Story: रेलवे स्टेशन मास्टर की बेटी बनी अफसर, एक नहीं दो नहीं तीसरे अटेंप्ट में हासिल की सफलता

ट्रेंडिंग वीडियो