scriptIDBI Recruitment Salary: आईडीबीआई बैंक ने जूनियर असिस्टेंट के 676 पदों पर निकाली भर्ती, जानिए कितनी मिलेगी सैलरी | IDBI Recruitment Salary CTC 6 lakh apply Bank Job Vacancy | Patrika News
जॉब्स

IDBI Recruitment Salary: आईडीबीआई बैंक ने जूनियर असिस्टेंट के 676 पदों पर निकाली भर्ती, जानिए कितनी मिलेगी सैलरी

IDBI Recruitment Salary: IDBI बैंक ने 2025-26 के लिए जूनियर असिस्टेंट मैनेजर (JAM), ग्रेड ‘O’ के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। अप्लाई करने से पहले जान लें सैलरी-

भारतMay 08, 2025 / 04:35 pm

Shambhavi Shivani

IDBI Recruitment Salary
IDBI Recruitment Salary: IDBI बैंक ने 2025-26 के लिए जूनियर असिस्टेंट मैनेजर (JAM), ग्रेड ‘O’ के लिए भर्ती का नोटिफिकेशन जारी किया है। जारी नोटिफिकेशन के अनुसार, कुल 676 पदों पर भर्ती की जाएगी। इस भर्ती के लिए ऑनलाइन आवेदन आज से यानी कि 8 मई से शुरू होंगे। बता दें इस पद के लिए उम्मीदवार को अच्छी सैलरी दी जाएगी। 
IDBI Jobs

कब तक कर सकते हैं आवेदन 

इस भर्ती के तहत आवेदन प्रक्रिया 8 मई 2025 से शुरू होकर 20 मई 2025 तक चलेगी। वहीं परीक्षा 8 जून को आयोजित की जाएगी। कैंडिडेट्स अंतिम तिथि का इंतजार न करें और समय रहते आवेदन प्रक्रिया पूरी कर लें।
यह भी पढ़ें

CISF Recruitment Eligibility: महिला हेड कांस्टेबल के लिए निकली भर्ती, खेल कोटा के साथ चाहिए ये योग्यता, ध्यान से देखें

कितनी मिलेगी सैलरी और कब होगा इंक्रीमेंट 


ग्रेड ‘ओ’ के रूप में बैंक की सेवाओं में शामिल होने पर, कंपनी की लागत (सीटीसी) के आधार पर सैलरी 6.14 लाख रुपये से ​​6.50 लाख रुपये (क्लास ए शहर) के बीच होगी। वार्षित वेतन में वृद्धि प्रदर्शन या बैंक के अनुसार तय की जाएगी। इसके लिए अन्य पैरामीटर को भी ध्यान में रखा जाएगा। 
यह भी पढ़ें

एआई के ये 5 कोर्स बदल सकती है आपकी जिंदगी | AI Courses

जरूरी शर्तों को पूरा करने वाले उम्मीदवार ही करें आवेदन

यदि सैलरी देखकर अप्लाई करने का मन बना रहे हैं तो जान लें इस भर्ती के लिए आवेदन करने के लिए कैंडिडेट्स को कुछ जरूरी शर्तों को पूरा करना होगा। कैंडिडेट्स का किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय से किसी भी विषय में ग्रेजुएट होना अनिवार्य है। वहीं आयु सीमा की बात करें तो 1 मई 2025 तक उम्मीदवार की आयु 20 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। IDBI ने वैकेंसी का नोटिफिकेशन जारी करते हुए सभी कैंडिडेट्स को सूचित किया है कि यदि आप शैक्षणिक योग्यता और आयु सीमा के नियमों को पूरा नहीं कर रहे हैं तो आवेदन न करें, अन्यथा आवेदन रिजेक्ट कर दिए जाएंगे। एक से ज्यादा आवेदन करने वालों के लिए भी सिर्फ लेटेस्ट एप्लीकेशन ही स्वीकार किए जाएंगे। वहीं बैंक के पास पूरा अधिकार है कि पद घटा या बढ़ा सकते हैं। 

Hindi News / Education News / Jobs / IDBI Recruitment Salary: आईडीबीआई बैंक ने जूनियर असिस्टेंट के 676 पदों पर निकाली भर्ती, जानिए कितनी मिलेगी सैलरी

ट्रेंडिंग वीडियो