2 जून तक करें आवेदन
HCL ने ड, टेक्नीशियन और ग्रेजुएट अपरेंटिस के कुल 209 पदों पर भर्ती निकाली है। इसके लिए आवेदन 19 मई 2025 से किए जाएंगे। वहीं आवेदन करने की अंतिम तारीख 2 जून 2025 है। जानिए चयन प्रक्रिया (HCL Vacancy Selection Process)
इस भर्ती के लिए उम्मीदवारों का चयन मेरिट लिस्ट के आधार पर किया जाएगा, जिसमें ITI और मैट्रिक के अंकों को शामिल किया जाएगा। इसके बाद डॉक्यूमेंट्स वेरिफिकेशन और मेडिकल परीक्षण भी होगा।
- मेरिट लिस्ट
- डॉक्यूमेंट वेरिफिकेशन
- मेडिकल परीक्षण
HCL की इस भर्ती के लिए आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स बस इस बात का ध्यान रखें वे चयनित होने के लिए जरूरी शर्तों पर खरे उतरें। ट्रेड अपरेंटिस के पद के लिए किसी मान्यता प्राप्त संस्थान से इलेक्ट्रीशियन, फिटर, वेल्डर आदि में ITI सर्टिफिकेट होनी चाहिए। इसी तरह अलग अलग पदों के लिए योग्यता अलग अलग निर्धारित की गई है। ग्रेजुएट अपरेंटिस के लिए माइनिंग, मेटलर्जी, इलेक्ट्रिकल या मैकेनिकल में बीई/बीटेक/बीएससी डिग्री होनी चाहिए। आवेदन करने वाले कैंडिडेट्स की आयु 18 से 25 वर्ष के बीच होनी चाहिए। आरक्षित वर्गों के लिए आयु में छूट दी जाएगी। एससी/एसटी के लिए 5 वर्ष और ओबीसी (नॉन-क्रीमी लेयर) के लिए 3 वर्ष है। इस भर्ती के लिए आवेदन करने की प्रक्रिया देखें यहां-
10वीं पास कर सकते हैं आवेदन, जानिए प्रक्रिया 8 हजार से 12 हजार के बीच होगी सैलरी
पद पर चयनित होने के बाद कैंडिडेट्स को अच्छी सैलरी मिलेगी। जहां ट्रेड अपरेंटिस के पद के लिए कैंडिडेट्स को 8,000 रुपये से 9,000 रुपये प्रति महीने मिलेंगे। वहीं टेक्नीशियन अपरेंटिस के पद पर चयनित होने वाले कैंडिडेट्स को 10,000 रुपये से लेकर 11,000 रुपये प्रतिमाह मिलेंगे। ग्रेजुएट अपरेंटिस को 12,000 रुपये प्रति महीने मिलेंगे।