scriptसूदखोरों से प्रताड़ित महिला बोली, कलक्टर साहब… 5 लाख रुपए के 30 लाख चुका चुकी, फिर भी रुपए मांग रहे | many people troubled by moneylenders protested at the Collectorate and demanded action in Jhunjhunu | Patrika News
झुंझुनू

सूदखोरों से प्रताड़ित महिला बोली, कलक्टर साहब… 5 लाख रुपए के 30 लाख चुका चुकी, फिर भी रुपए मांग रहे

आरोप है कि सूदखोर आर्थिक तंगी में फंसे जरूरतमंदों को पहले कम ब्याज का लालच देकर कर्ज देते हैं, लेकिन बाद में ब्याज दर बेतहाशा बढ़ा देते हैं, जिससे मूल राशि से कई गुना अधिक वसूली की जाती है।

झुंझुनूJul 28, 2025 / 09:20 pm

Rakesh Mishra

Protest at Jhunjhunu Collectorate

झुंझुनूं कलक्ट्रेट में प्रदर्शन करते लोग। फोटो- पत्रिका

राजस्थान में झुंझुनूं जिले में सूदखोरों से परेशान अनेक लोगों ने सोमवार को कलक्ट्रेट पर प्रदर्शन कर कार्रवाई की मांग की। ‘सूदखोरों की गुलामी से मुक्ति संघर्ष समिति’ के बैनर तले प्रतिनिधिमंडल ने जिला कलक्टर को ज्ञापन सौंपा, जिसमें समसपुर निवासी एक व्यक्ति व उसके परिवार पर मनमानी दर से ब्याज वसूलने, खाली चेक के आधार पर धमकाने सहित कई आरोप लगाए।

संबंधित खबरें

ज्ञापन में बताया कि उक्त व्यक्ति व उसके परिवार के सदस्य कई वर्षों से झुंझुनूं में एक संगठित सूदखोरी का नेटवर्क चला रहे हैं। आरोप है कि ये लोग आर्थिक तंगी में फंसे जरूरतमंदों को पहले कम ब्याज का लालच देकर कर्ज देते हैं, लेकिन बाद में ब्याज दर बेतहाशा बढ़ा देते हैं, जिससे मूल राशि से कई गुना अधिक वसूली की जाती है। जब कोई पीड़ित विरोध करता है, तो उन्हें खाली चेक बैंक में लगाकर पुलिस और कोर्ट में फंसा देने की धमकी दी जाती है, जिससे वे दबाव में आकर और अधिक पैसा चुकाने को मजबूर हो जाते हैं।

प्रताड़ित किया: अल्पना योगी

प्रदर्शन में शामिल पीड़िता अल्पना योगी ने बताया कि उसके पति प्रियंक योगी ने 2 प्रति रुपए सैकड़ा की दर से पांच लाख रुपए उधार लिए थे। परिवार ने नियमित रूप से ब्याज और किस्तें चुकाईं, लेकिन कोविड काल में कुछ महीनों की देरी होने पर सूदखोर और उसके परिवार ने उन्हें बुरी तरह प्रताड़ित करना शुरू कर दिया। अल्पना के अनुसार, अब तक वे 30 से 40 लाख रुपए वसूल चुके हैं।

जमीन तक बिक चुकी: शिल्पा

एक अन्य पीड़ित महिला शिल्पा ने बताया कि उसके पति ने चार लाख रुपए उधार लिए थे, जिसके बदले में अब तक वे 60 लाख रुपए चुका चुके हैं। सूदखोरों की प्रताड़ना से उनकी तीन नंबर रोड पर स्थित पुश्तैनी जमीन तक बिक गई है। शिल्पा ने कहा, पति मानसिक रूप से पूरी तरह टूट चुके हैं।
ज्ञापन देने वालों में महिपाल पूनिया, योगेश कटारिया, अशोक कुमावत, प्रियांक योगी, भवानी गहलोत, जयप्रकाश सोनी, रोहिताश कुमावत, रोहित रानासरिया, छगन लाल सैनी, नवीन सैनी, अमित सैनी, अभय शर्मा, सुधीर कुमावत, प्रदीप खींचड़, सुरेश महला, छाजू कुमावत, देवीलाल सैन, नरेश भार्गव, लीलाधर कुमावत सहित कई लोग मौजूद रहे।

Hindi News / Jhunjhunu / सूदखोरों से प्रताड़ित महिला बोली, कलक्टर साहब… 5 लाख रुपए के 30 लाख चुका चुकी, फिर भी रुपए मांग रहे

ट्रेंडिंग वीडियो