scriptबिहार चुनाव को लेकर पार्टियों ने कसी कमर, राजस्थान भाजपा की इन 20 महिला नेताओं को मिली बड़ी जिम्मेदारी | Rajasthan BJP-Congress leaders will campaign in Bihar assembly elections | Patrika News
जयपुर

बिहार चुनाव को लेकर पार्टियों ने कसी कमर, राजस्थान भाजपा की इन 20 महिला नेताओं को मिली बड़ी जिम्मेदारी

Bihar Assembly Election: बिहार चुनाव को लेकर राजस्थान भाजपा की 20 महिला नेताओं को बिहार की दस विधानसभा क्षेत्रों में ड्यूटी लगाई गई है।

जयपुरJul 31, 2025 / 08:34 am

Anil Prajapat

bjp

भाजपा। पत्रिका फाइल फोटो

जयपुर। बिहार चुनाव को लेकर राजस्थान भाजपा की 20 महिला नेताओं को बिहार की दस विधानसभा क्षेत्रों में ड्यूटी लगाई गई है। ज्यादातर महिला नेता एससी-एसटी और आदिवासी समाज से जुड़ी हुई हैं। इनमें पूर्व विधायक-पूर्व सांसद भी शामिल हैं।
पार्टी की ओर से बिहार की कुम्हरार, पटना साहिब, बोध गया, गया, पूर्निया, बिहपुर, भागलपुर, छपरा, दरभंगा में राजस्थान भाजपा की महिला नेताओं को प्रवासी कार्यकर्ता के रूप में भेजा है।

बीजेपी की इन नेताओं को बड़ी जिम्मेदारी

प्रदेश भाजपा की राधा भारद्वाज, विद्या वैष्णव, पिंकी मांडावत, मंजू कुल्हरी, मंजू मेघवाल, अनिता कटारा, कोमल गहलोत, गायत्री शर्मा, पूर्व विधायक संतोष बावरी, मीना बैनर्जी, नुपुर मालव, रिंकु कंवर, पूर्व सांसद रंजीता कोली, ज्योति कंवर, पूर्व विधायक चंद्रकांता मेघवाल, शिवांगी सिकरवाल, मधु कुमावत, संगीता सोलंकी, शीला बिश्नोई, उषा गहलोत को बिहार की दस विधानसभा क्षेत्रों में लगाया गया है।

अन्य नेता भी जाएंगे

राजस्थान बीजेपी के बड़े नेताओं को भी बिहार भेजा जाएगा। ज्यादातर नेता चुनाव की घोषणा के बाद जाएंगे। जातिगत समीकरणों को ध्यान में रखते हुए नेताओं को बिहार चुनाव में भेजा जाएगा।

प्रदेश कांग्रेस के नेता भी संभालेंगे जिम्मेदारी

बिहार विधानसभा चुनाव प्रचार और प्रबंधन के लिए राजस्थान कांग्रेस के नेताओं को भी भेजा जा रहा है। अखिल भारतीय कांग्रेस कमेटी की ओर से देशभर से एआइसीसी पर्यवेक्षक नियुक्त किए जा रहे हैं। हाल ही एआइसीसी की ओर से जारी पर्यवेक्षकों की सूची में विधायक अशोक चांदना और मनीष यादव के अलावा युवा बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष सीताराम लांबा को शामिल किया गया था। तीनों ही नेता युवा हैं। बताया जा रहा है कि जातिगत समीकरणों के देखते हुए प्रदेश के और नेताओं को बिहार चुनाव के लिए भेजा जाएगा।

Hindi News / Jaipur / बिहार चुनाव को लेकर पार्टियों ने कसी कमर, राजस्थान भाजपा की इन 20 महिला नेताओं को मिली बड़ी जिम्मेदारी

ट्रेंडिंग वीडियो