scriptभीलवाड़ा में SHO ने तानी रिवॉल्वर…भागने लगे नशा तस्कर तो टायर पर की फायरिंग, साढ़े आठ किलो डोडा चूरा पकड़ा | Bhilwara SHO pulled out revolver when drug smugglers started running away he fired on tyre | Patrika News
भीलवाड़ा

भीलवाड़ा में SHO ने तानी रिवॉल्वर…भागने लगे नशा तस्कर तो टायर पर की फायरिंग, साढ़े आठ किलो डोडा चूरा पकड़ा

राजस्थान के भीलवाड़ा जिले में पुलिस और तस्कर भीड़ गए। इस दौरान एसएचओ ने सर्विस रिवॉल्वर निकालकर तस्करों पर तान दी। जब तस्कर नहीं रुके तो तस्करों की गाड़ी के टायर पर फायरिंग कर दी।

भीलवाड़ाJul 30, 2025 / 12:19 pm

Arvind Rao

Bhilwara SHO pulled out revolver

SHO pulled out revolver (Patrika Photo)

भीलवाड़ा: अफीम और डोडा तस्करों की लग्जरी जीप को मांडल पुलिस ने मांडल कस्बे में सोमवार रात मुठभेड़ कर रोकने का प्रयास किया। इस दौरान कस्बे में मुख्य बाजार में जाने वाले मार्ग के विकट मोड़ पर तस्करों की जीप फंसी तो पुलिस जीप में सवार थाना प्रभारी विक्रम सेवावत और कांस्टेबल महावीर सिंह तुरंत नीचे उतर एक्शन में आ गए। कांस्टेबल शैतान सिंह ने पीछे से दोनों को कवर किया।

थाना प्रभारी ने जान की परवाह किए बिना तस्करों की जीप में चालक सीट पर बैठे तस्कर पर सर्विस रिवॉल्वर तान दी। साथ में कांस्टेबल महावीर सिंह ने भी हिम्मत दिखाई और गाड़ी के कांच तोड़ने का प्रयास किया। तस्करों ने जीप को तेजी से पीछे घुमाई। जीप से फायर होने की आशंका पर थाना प्रभारी सेवावत ने रोकने की चेतावनी दी।

नहीं रुकने पर टायर पर एक राउंड फायर किया। लेकिन तस्कर जीप को तेजी से आगे की तरफ निकल कर भाग गए। करीब 38 सेकेंड के घटनाक्रम में पुलिस टीम ने जांबाजी दिखाई। मांडल बाजार में एक दुकान के बाहर लगे सीसीटीवी कैमरे में घटनाक्रम कैद हुआ है।


साढ़े आठ किलो डोडा चूरा पकड़ा


तस्करों का पीछा कर रहे पुलिसकर्मियों ने बताया कि रास्ते में तस्करों ने गाड़ी से एक के बाद एक तीन कट्टे फेंके। तस्करों के फरार होने के बाद उनके रास्तों की तस्दीक की गई। इस दौरान डोडा चूरा से भरा एक कट्टा मिला। इसमें 8 किलो 690 ग्राम डोडा चूरा जब्त हुआ। पुलिस अधिकारियों ने मंगलवार सुबह मांडल कस्बे में मुठभेड़ स्थल का जायजा लिया। पुलिस को यहां कारतूस का एक खोल मिला।

पुलिस अधीक्षक धर्मेंद्र सिंह यादव ने मांडल पुलिस टीम के तस्करों के रोकने के साहसिक प्रयास की सराहना की। उन्होंने बताया कि सीसीटीवी कैमरों व साइबर टीम की मदद से तस्करों व उनके वाहन की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। जल्द अपराधी गिरफ्तार होंगे।


भीमरोड की तरफ भागे


तस्करों की जीप के बागोर, भीमरोड व राजसमंद के रास्ते भाग निकलने की आशंका है। एएसपी रोशन पटेल व डीएसपी मेघा गोयल भी मौके पर पहुंचे। डीएसपी गोयल ने बताया कि तस्करों की जीप बिना नबरी थी। संभवत: उस पर काले शीशे चढ़े थे। मामले की जांच पुर थाना प्रभारी को सौंपी है।


पुर थाना पुलिस ने की थी नाकाबंदी


चित्तौड़गढ़ से मादक पदार्थ तस्करी कर लाने की आशंका पर रात में पुर थाना पुलिस ने बाइपास पर नाकाबंदी की। शंका के आधार पर एक गाड़ी को रोकने का इशारा किया। तस्कर नाकाबंदी तोड़ मांडल की ओर गाड़ी भगा ले गए। मांडल पुलिस को अलर्ट किया। तस्कर राजमार्ग से पायरा चौराहा से नीम का खेड़ा, बलाई खेड़ा से मांडल बस स्टैंड से रास्ता भटक कर कस्बे के भीतर प्रतापनगर, सब्जी मण्डी एवं मुख्य बाजार होते हुए भीमरोड की तरफ से भाग गए।

पुलिस की गाड़ी विकट मोड़ होने के कारण अटक गई। बाजार में एक अन्य दुकान की चबूतरी को भी तस्करों की जीप ने क्षतिग्रस्त कर दिया। तस्करों के साथ एक महिला के होने की भी संभावना है।

Hindi News / Bhilwara / भीलवाड़ा में SHO ने तानी रिवॉल्वर…भागने लगे नशा तस्कर तो टायर पर की फायरिंग, साढ़े आठ किलो डोडा चूरा पकड़ा

ट्रेंडिंग वीडियो