फिर दूसरे दिन प्रयाग राज गंगा स्नान करेंगे। फिर अयोध्या
श्रीरामलाला दर्शन करेंगे। आयोध्या से बहराइच, नानपारा, लखीमपुर खीरी, गोलापूरनपुर, सितारगंज, हल्द्वानी, रानीबाग, भीमताल, नगरीगांव होते हुए मां नैना देवी दर्शन करेंगे। फिर दूसरे दिन भोवाली चौक, कैची धाम नीम करौली बाबा दर्शन के बाद खैरना पुल अल्मोड़ा मोड़रानी खेत, द्वाराहाट, चौखुटिया मोड़, कर्णप्रयाग, रुद्र प्रयाग, अगस्त मुनी, उखीमठ, फाटा, सोनप्रयाग से बाबा केदारनाथ दर्शन कर विश्राम करेंगे।
50 किमी पैदल यात्रा कर पहुंचेंगे बद्रीनाथ
सोनप्रयाग से त्रिजुगी नारायण से उखीमठ, से पंच केदार रनसी से 16 किलोमीटर पैदल यात्रा करेंगे। जहां 16 मदमहेश्वर महादेव दर्शन करेंगे। वापस ऊखीमठ से चोपता से पैदल 5 मिलोमीटर तुंगनाथ महादेव दर्शन कर वापस चोपता से गोपेश्वर से शुगर से पुनग से बुग्याल से पैदल 13 किलोमीटर पदयात्रा बानर से चित्र धारा से पंच गंगा से रुद्रनाथ महादेव दर्शन बाद वापस गोपेश्वर से चमोली से हेलंग से पैदल 4 किमी यात्रा कल्पेश्वर महादेव दर्शन बाद वापस चमोली से जोशीमठ से श्री बद्रीनाथ धामा विश्राम करेंगे।
इसके बाद श्री बद्रीनाथ धाम से माणा से जोशीमठ से पीपल कोठी से नन्द प्रयाग से माता धारी देवी दर्शन बाद देव प्रयाग से हरिद्वार विश्राम कर वापस लौटेंगे।