2019 से आवास में चल रहा पीएचसी
सेवड़ी में 1999 में प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के लिए भवन बना था। 2019 में भवन के जर्जर होने के बाद इसमें मरीजों व चिकित्साकर्मियों की आवाजाही बंद कर दी। इसके बाद पीएचसी की सेवाएं परिसर में ही बने चिकित्सक आवास में स्थानांतरित किया गया।हर रोज 50 मरीजों की ओपीडी
पीएचसी भवन में सेवड़ी सहित आस- पास के गांवों से मरीज चिकित्सा सेवा के लिए पहुंचते है। हर रोज करीब 50 मरीजों की ओपीडी रहती है। ऐसे में चिकित्साकर्मी आवास में बने भवन में ही मरीजों को चिकित्सा सेवा उपलब्ध करवा रहे है।अनुमति के बाद भी नहीं गिरा पाए जर्जर भवन
प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र के जर्जर भवन को गिराने के लिए सितंबर 2024 में जिला कलक्टर ने आदेश जारी कर दिए थे, लेकिन आदेश के 11 माह बाद भी जर्जर भवन को जमीदोंज करने की फुर्सत न तो चिकित्सा विभाग को मिली न ही सार्वजनिक निर्माण विभाग को। पीएचसी में इलाज के लिए पहुंच रहे मरीज व उनके परिजन जर्जर भवन के आस-पास से ही गुजरते है। ऐसे में जर्जर भवन के कारण कोई हादसा भी हो सकता है।नवीन भवन के लिए नहीं मिली स्वीकृति
सेवड़ी में नवीन पीएचसी भवन के लिए स्वीकृति नहीं मिली। जर्जर भवन को गिराने की अनुमति मिली हुई है। सार्वजनिक निर्माण विभाग के अधिकारियों से जर्जर भवन को गिराने के लिए बात हो रखी है। जल्द ही जर्जर भवन को गिराएंगे।विकास जांगिड़, बीसीएमओ, बागोड़ा