scriptमोहनगढ़: शिक्षकों की कमी से शिक्षण व्यवस्था चरमराई | Patrika News
जैसलमेर

मोहनगढ़: शिक्षकों की कमी से शिक्षण व्यवस्था चरमराई

मोहनगढ़ क्षेत्र के विद्यालयों में लंबे समय से शिक्षकों के पद रिक्त चल रहे है। ऐसे में शिक्षण कार्य बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है।

जैसलमेरJul 12, 2025 / 08:36 pm

Deepak Vyas

मोहनगढ़ क्षेत्र के विद्यालयों में लंबे समय से शिक्षकों के पद रिक्त चल रहे है। ऐसे में शिक्षण कार्य बुरी तरह से प्रभावित हो रहा है। बावजूद इसके लंबे समय शिक्षा विभाग की ओर से राजकीय विद्यालयों से महात्मा गांधी विद्यालयों में शिक्षकों को पद स्थापित किया गया है। मोहनगढ़ ब्लॉक के विद्यालयों में शिक्षकों के कई पद रिक्त हो गए। रिक्त पदों की वजह से शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है। जुलाई माह में प्रवेशोत्सव का आयोजन किया जा रहा है। शिक्षकों के अभाव में प्रवेशोत्सव कार्यक्रम भी प्रभावित हो रहा है। अब शिक्षण कार्य भी चुनौती बना हुआ है। अब कई विद्यालयों में एक ही शिक्षक है।

संबंधित खबरें

यह है स्थिति

ग्रीष्मकालीन अवकाश के समाप्त होते ही शिक्षा विभाग की ओर से हजारों शिक्षकों का महात्मा गांधी विद्यालय में पद स्थापन कर दिया। ऐसे में मोहनगढ ब्लॉक से कई शिक्षकों का महात्मा गांधी विद्यालयों में पदस्थापन किया गया। मोहनगढ ब्लॉक से 31 शिक्षकों को पदस्थापित किया गया, जो जैसलमेर जिले से अन्य जिलों में चले गए। प्रधानाचार्य के दो, वरिष्ठ अध्यापक एक, तृतीय श्रेणी के 28 अध्यापक शामिल है। मोहनगढ़ ब्लॉक के पीईईओ मोहनगढ से 12, जवाहर नगर से 5, बांकलगढ से 4, हड्डा से 2, सुल्ताना से 3, खींया से 2, काणोद से 2, बोहा से एक शिक्षक को महात्मा गांधी विद्यालय में पदस्थापित किया गया है। शिक्षकों के पद रिक्त होने से शिक्षण व्यवस्था को पटरी पर लाना चुनौती बना हुआ है।

Hindi News / Jaisalmer / मोहनगढ़: शिक्षकों की कमी से शिक्षण व्यवस्था चरमराई

ट्रेंडिंग वीडियो