यह है स्थिति
ग्रीष्मकालीन अवकाश के समाप्त होते ही शिक्षा विभाग की ओर से हजारों शिक्षकों का महात्मा गांधी विद्यालय में पद स्थापन कर दिया। ऐसे में मोहनगढ ब्लॉक से कई शिक्षकों का महात्मा गांधी विद्यालयों में पदस्थापन किया गया। मोहनगढ ब्लॉक से 31 शिक्षकों को पदस्थापित किया गया, जो जैसलमेर जिले से अन्य जिलों में चले गए। प्रधानाचार्य के दो, वरिष्ठ अध्यापक एक, तृतीय श्रेणी के 28 अध्यापक शामिल है। मोहनगढ़ ब्लॉक के पीईईओ मोहनगढ से 12, जवाहर नगर से 5, बांकलगढ से 4, हड्डा से 2, सुल्ताना से 3, खींया से 2, काणोद से 2, बोहा से एक शिक्षक को महात्मा गांधी विद्यालय में पदस्थापित किया गया है। शिक्षकों के पद रिक्त होने से शिक्षण व्यवस्था को पटरी पर लाना चुनौती बना हुआ है।