scriptबादलों की घेराबंदी, उमस ने किया बेहाल… बारिश को लेकर बना रहा इंतजार | Patrika News
जैसलमेर

बादलों की घेराबंदी, उमस ने किया बेहाल… बारिश को लेकर बना रहा इंतजार

जैसलमेर. शहर से गांव तक शनिवार को दिनभर आसमान पर बादलों का डेरा बना रहा। बादलों की घेराबंदी ने जहां लोगों में बारिश की उम्मीद जगाई, वहीं उमस ने जनजीवन को बेहाल कर दिया।

जैसलमेरJul 12, 2025 / 08:52 pm

Deepak Vyas

जैसलमेर. शहर से गांव तक शनिवार को दिनभर आसमान पर बादलों का डेरा बना रहा। बादलों की घेराबंदी ने जहां लोगों में बारिश की उम्मीद जगाई, वहीं उमस ने जनजीवन को बेहाल कर दिया। नमी भरे वातावरण में गर्मी और पसीने ने लोगों को दिनभर परेशान रखा। दोपहर बाद चली हल्की ठंडी हवाओं ने जरूर थोड़ी राहत दी, लेकिन बारिश नहीं होने से उम्मीदें अधूरी रह गईं। अब तक जैसलमेर में कुल 136.1 मिमी बारिश रिकॉर्ड की जा चुकी है। शनिवार को अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 23.7 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया। मौसम विभाग की मानें तो आने वाले दिनों में बारिश की संभावना बनी हुई है। उधर, शनिवार को गांवों में भी मौसम की स्थिति कुछ ऐसी ही रही। खेतों की प्यास बुझाने के लिए किसान बारिश का इंतजार कर रहे हैं। कई ग्रामीण इलाकों में दिनभर बादल छाए रहने के बावजूद एक बूंद भी बारिश नहीं हुई, जिससे किसान मायूस नजर आए।

Hindi News / Jaisalmer / बादलों की घेराबंदी, उमस ने किया बेहाल… बारिश को लेकर बना रहा इंतजार

ट्रेंडिंग वीडियो