गाइडलाइन्स की अक्षरश: पालना
प्रशासन की तरफ से दुकानों सहित तमाम तरह के प्रतिष्ठानों को शाम 5 बजे बंद किए जाने की घोषणा की पालना करते हुए लोगों ने ठीक समय पर शटर गिरा दिए। इस वजह से पुराने ग्रामीण बस स्टेंड, हनुमान चौराहा, कचहरी मार्ग, सदर बाजार, गोपा चौक, गुलासतला, आसनी पथ आदि भीड़भाड़ वाले इलाके सूनसान नजर आए। पुलिस के साथ नगरपरिषद की टीमों ने भी ब्लैकआउट व्यवस्थाओं को धरातल पर उतारने में अपनी भूमिका निभाई। इतनी जल्दी तमाम तरह की दुकानें व चाय-पान की थडिय़ां आदि बंद हो जाने से लोगों को कोरोना काल के दौरान होने वाले लॉकडाउन की यादें ताजा हो गई हैं। उन्हें दूध, चाय सहित अन्य जरूरी सामान के लिए तरसना पड़ गया। शहर के बाजारों में कोई ठेला तक शाम के समय खुला नजर नहीं आ रहा है। छोटे दुकानदारों व ठेले-रेहड़ी वालों को इसका सीधा नुकसान झेलना पड़ रहा है। वैसे भी शुक्रवार को आम दिनों की तुलना में ग्रामीणों की शहर में बहुत कम आवक देखी गई।