ब्लॉकवार स्थिति पर नजर
- सम ब्लॉक में 12 कंप्यूटर अनुदेशक स्वीकृत हैं, लेकिन कार्यरत सिर्फ 3
-फतेहगढ़ ब्लॉक में 10 पद स्वीकृत, लेकिन कार्यरत सिर्फ 4
- भणियाना ब्लॉक में 20 पद स्वीकृत, कार्यरत मात्र 5
-मोहनगढ़ ब्लॉक में 12 पद स्वीकृत, कार्यरत 4
- जैसलमेर ब्लॉक में 17 पद स्वीकृत, कार्यरत केवल 8
-नाचना ब्लॉक में 11 पद स्वीकृत, कार्यरत केवल 5 -पोकरण ब्लॉक में 21 पद स्वीकृत, कार्यरत केवल 12
तकनीकी युग में पिछड़ रहा रेगिस्तानी जिला
रेगिस्तान के इस सीमावर्ती जिले में कंप्यूटर शिक्षा का पिछडऩा गंभीर सवाल खड़े करता है। एक ओर सरकार ‘डिजिटल इंडिया’ और ‘स्मार्ट क्लास’ की बात करती है, वहीं दूसरी ओर बच्चों को कंप्यूटर चलाना तक नसीब नहीं हो रहा। ग्रामीण इलाकों के बच्चे, जहां इंटरनेट कनेक्टिविटी पहले से कमजोर है, अब शिक्षकों की कमी के कारण और भी पिछड़ते जा रहे हैं।
शिक्षा जानकारों का मानना है कि यदि जल्द ही रिक्त पदों पर नियुक्तियां नहीं की गईं, तो जैसलमेर का युवा वर्ग तकनीकी दौड़ में पिछड़ जाएगा।