अब करेंगे आंदोलन
ग्रामीणों की ओर से कंपनी अधिकारियों की ओर से कोई सुनवाई नहीं किए जाने के कारण ग्रामीणों का आक्रोश बढ़ रहा है। उन्होंने बताया कि अब यदि शीघ्र उनकी सुनवाई नहीं होती है और बाहरी फर्म को दिया गया कार्य निरस्त नहीं किया जाता है तो ग्रामीणों की ओर से आंदोलन किया जाएगा। इस मौके पर पूर्व सरपंच मोहनसिंह गुड्डी, रेंवतसिंह, डूंगरसिंह गुड्डी, भाजपा सांकड़ा मंडल अध्यक्ष हनुमानसिंह राठौड़, भीखसिंह लूणा, दुर्गाराम मोडरडी, फिरोजखां दलपतपुरा, लालसिंह खेतासर, जालमसिंह भोमसर, सगतसिंह महेशों की ढाणी, चैनसिंह प्रतापगढ़, कासमखां दलपतपुरा, दीपसिंह, मूलसिंह, हुकमसिंह, जाकेखां गुड्डी, भोमसिंह सांकड़ा, अखेसिंह, केवलसिंह जसवंतपुरा सहित सैकड़ों ग्रामीणों ने धरना देते हुए बताया कि जब तक उनकी मांगें पूरी नहीं होती है, तब तक उनका धरना जारी रहेगा।