Rajasthan Weather: राजस्थान के कई जिलों के लिए जुलाई महीने का आखिरी दिन भारी पड़ सकता है। दरअसल मौसम विभाग ने 31 जुलाई को प्रदेश के 6 जिलों में अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। वहीं 12 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है। इसके साथ ही मेघगर्जन और वज्रपात की भी संभावना जताई गई है।
विभाग के अनुसार 31 जुलाई को अजमेर, जयपुर, सीकर, चूरू और नागौर में अति भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। वहीं जोधपुर, हनुमानगढ़, बीकानेर, टोंक, राजसमंद, कोटा, झुंझुनूं, दौसा, बूंदी, भीलवाड़ा और अलवर में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
पार्वती नदी में उफान, खातौली की निचली बस्तियों में भरा पानी
वहीं पार्वती नदी में आए उफान के कारण बुधवार को कोटा के खातौली कस्बे में सुबह आठ बजे से ही बाढ़ जैसे हालात पैदा हो गए। नदी का पानी कस्बे की निचली बस्तियों करवाड़ तिराहा, खातौली की तारा तलाई बालाजी बस्ती व मदनपुरा की निचली बस्ती के घरों में पहुंच गया। जिला कलक्टर पीयूष समारिया, इटावा उपखंड अधिकारी हेमंत घनघोर, कोटा ग्रामीण पुलिस अधीक्षक सुजीत शंकर सहित प्रशासनिक लवाजमा मौके पर पहुंचा तथा हालत का जायजा लिया।
बोट से मदनपुरा पहुंचे कलक्टर
पार्वती नदी में उफान आने से मदनपुरा गांव का संपर्क खातौली से कटने के बाद जिला कलक्टर, अतिरिक्त जिला कलक्टर, ग्रामीण पुलिस अधीक्षक, एसडीआरएफ की बोट से मदनपुरा गांव पहुंचे तथा ग्रामीणों को सुरक्षित रहने सहित अन्य निर्देश दिए।
दिनभर परेशान रहे लोग
खातौली-श्योपुर रोड, करवाड़ तिराहा के लोग दिनभर परेशान नजर आए। लोगों ने अपने घरों के सामने सामान भरने के लिए ट्रैक्टर ट्रॉली खड़ी कर रखी थी, ताकि नदी का जलस्तर बढ़ने पर अपने सामानों को सुरक्षित स्थान पर पहुंचाया जा सके। शाम तक नदी का जलस्तर स्थिर रहने के बाद शाम को धीमी गति से कम होना शुरु हो गया था।
यह वीडियो भी देखें
सहायता राशि में ना हो अनदेखी
करवाड़ तिराहे पर पहुंचे जिला कलक्टर से बाढ़ पीड़ित महिलाओं ने कहा कि प्रशासन पीड़ितों की सूची बनाने के दौरान अनदेखी करता है। गत वर्ष भी बाढ़ के दौरान भी कई पात्र लोगों के नाम छूट गए व अपात्र लोगों को राशि आवंटित हो गई थी। इस पर जिला कलक्टर ने प्रशासनिक अधिकारियों को निर्देश दिए तथा राहत एवं बचाव कार्य पर सतत निगरानी बनाए रखने की बात कही। इसके बाद चार बजे वे कोटा के लिए रवाना हो गए।
Hindi News / Jaipur / 24 घंटों के भीतर राजस्थान में तांडव मचाएगी अति भारी बारिश, बादलों का दिखेगा रौद्र रूप, नया अलर्ट जारी