scriptHeavy Rain Alert: जयपुर में झमाझम, 111.5 मिमी तक बरसे बादल, 9 जिलों में अगले 2 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट | Heavy rain alert: Weather department issues warning, heavy rain alert in next two hours in nine districts including Jaipur | Patrika News
जयपुर

Heavy Rain Alert: जयपुर में झमाझम, 111.5 मिमी तक बरसे बादल, 9 जिलों में अगले 2 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट

Heavy Rain Alert in Rajasthan: मौसम विभाग ने शाम साढे सात बजे अलर्ट जारी किया है कि अगले तीन घंटों में जयपुर सहित नौ जिलों भारी बारिश आ सकती है।

जयपुरJul 28, 2025 / 09:15 pm

rajesh dixit

जयपुर शहर में सोमवार शाम को हुई झमाझम बारिश। सड़कों पर भर गया पानी। फोटो पत्रिका।

जयपुर शहर में सोमवार शाम को हुई झमाझम बारिश। सड़कों पर भर गया पानी। फोटो पत्रिका।

Rajasthan Rain Update: जयपुर। राजधानी जयपुर में सोमवार शाम जमकर बदरा बसरे। इधर मौसम विभाग ने भी जयपुर शहर व जिले सहित नौ जिले में भारी बारिश का चेतावनी का अलर्ट जारी किया हुआ है।
मौसम विभाग ने शाम साढे सात बजे अलर्ट जारी किया है कि अगले तीन घंटों में जयपुर सहित नौ जिलों भारी बारिश आ सकती है।
मौसम विज्ञान केन्द्र जयपुर के अनुसार जयपुर शहर, जयपुर जिला, दौसा, बूंदी, बारां, टोंक, झालावाड़, कोटा, सवाईमाधोपुर जिले व आस-पास के क्षेत्रों में अगले तीन घंटे में तेज बारिश की आने की चेतावनी जारी की है। इन जिलों को ओरेंज अलर्ट में शामिल किया गया है।
इसके अलावा करौली, चित्तौडगढ़़, भरतपुर, धौलपुर, भीलवाड़ा व प्रतापगढ़ सहित आस-पास के क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम वर्षा व आकाशीय बिजली गिरने की संभावना है।

जयपुर में झमाझम बारिश: एक दिन में 111.5 मिमी तक बरसे बादल

जयपुर। 28 जुलाई को राजधानी जयपुर में दिनभर रुक-रुक कर हुई तेज बारिश ने शहर को भीगने पर मजबूर कर दिया। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार आज सुबह 8:30 बजे से रात 8:00 बजे तक जयपुर के विभिन्न क्षेत्रों में अच्छी बारिश दर्ज की गई।
  • सिंचाई भवन, जेएलएन मार्ग पर सर्वाधिक 111.5 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
  • जयपुर एयरपोर्ट क्षेत्र में 74.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।
  • वहीं, आईएमडी जयपुर कार्यालय पर 66.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
इससे शहर के कई इलाकों में जलभराव की स्थिति बन गई और यातायात भी प्रभावित हुआ। मौसम विभाग ने पहले ही जयपुर सहित कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी किया था, जो आज की बारिश से पूरी तरह पुष्ट हो गया।
Heavy Rain Alert in Rajasthan

भारी बारिश का आया असर, देर रात बीसलपुर बांध के खोल डाले छह गेट

जयपुर। राजस्थान के कई हिस्सों में शनिवार व रविवार हुई भारी बारिश का असर इधर बीसलपुर बांध पर पड़ा है। बीसलपुर बांध में आने वाली त्रिवेणी का भी गेज बढ गया है। इसका असर यह हुआ कि रविवार देर रात बीसलपुर बांध के छह गेट खोल दिए। इन छहों गेटों से 72 हजार क्यूसेक से अधिक पानी की निकासी शुरू हो गई है।
आपको बता दें कि बीसलपुर बांध के निर्माण से लेकर अब तक आठवीं बार गेट खोले गए हैं। इनमें से सात बार अगस्त और एक बार सितम्बर में गेट खुले थे। पहली बार ऐसा हुआ है कि बांध के गेट जुलाई में खुले हैं। बांध 24 जुलाई को लबालब हो गया है। इसकी भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है।

Hindi News / Jaipur / Heavy Rain Alert: जयपुर में झमाझम, 111.5 मिमी तक बरसे बादल, 9 जिलों में अगले 2 घंटे में भारी बारिश का अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो