जयपुर में झमाझम बारिश: एक दिन में 111.5 मिमी तक बरसे बादल
जयपुर। 28 जुलाई को राजधानी जयपुर में दिनभर रुक-रुक कर हुई तेज बारिश ने शहर को भीगने पर मजबूर कर दिया। मौसम विज्ञान केंद्र जयपुर के अनुसार आज सुबह 8:30 बजे से रात 8:00 बजे तक जयपुर के विभिन्न क्षेत्रों में अच्छी बारिश दर्ज की गई।- सिंचाई भवन, जेएलएन मार्ग पर सर्वाधिक 111.5 मिमी वर्षा दर्ज की गई।
- जयपुर एयरपोर्ट क्षेत्र में 74.2 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई।
- वहीं, आईएमडी जयपुर कार्यालय पर 66.8 मिमी वर्षा दर्ज की गई।

भारी बारिश का आया असर, देर रात बीसलपुर बांध के खोल डाले छह गेट
जयपुर। राजस्थान के कई हिस्सों में शनिवार व रविवार हुई भारी बारिश का असर इधर बीसलपुर बांध पर पड़ा है। बीसलपुर बांध में आने वाली त्रिवेणी का भी गेज बढ गया है। इसका असर यह हुआ कि रविवार देर रात बीसलपुर बांध के छह गेट खोल दिए। इन छहों गेटों से 72 हजार क्यूसेक से अधिक पानी की निकासी शुरू हो गई है।आपको बता दें कि बीसलपुर बांध के निर्माण से लेकर अब तक आठवीं बार गेट खोले गए हैं। इनमें से सात बार अगस्त और एक बार सितम्बर में गेट खुले थे। पहली बार ऐसा हुआ है कि बांध के गेट जुलाई में खुले हैं। बांध 24 जुलाई को लबालब हो गया है। इसकी भराव क्षमता 315.50 आरएल मीटर है।