scriptJaipur Heavy Rain : जयपुर में भारी बारिश, निचले इलाकों में भरा पानी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट | Rajasthan Weather update Heavy Rain in jaipur | Patrika News
जयपुर

Jaipur Heavy Rain : जयपुर में भारी बारिश, निचले इलाकों में भरा पानी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

Jaipur Heavy Rain : राजधानी में सोमवार शाम तेज हवाओं के साथ मानसून के मेघ जमकर मेहरबान हुए। दिनभर उमस और तेज गर्मी के बाद शाम को अचानक मौसम बदला ओर मूसलाधार बारिश हुई।

जयपुरJul 28, 2025 / 10:15 pm

Kamlesh Sharma

Heavy Rain in jaipur

फोटो पत्रिका

Jaipur Heavy Rain : जयपुर। राजधानी में सोमवार शाम तेज हवाओं के साथ मानसून के मेघ जमकर मेहरबान हुए। दिनभर उमस और तेज गर्मी के बाद शाम को अचानक मौसम बदला और मूसलाधार बारिश हुई। करीब ढाई घंटे तक तेज बारिश से शहर की सड़कें दरिया बन गई। कई इलाकों में दो-दो फीट तक पानी भर गया, जिससे आवागमन पूरी तरह बाधित हो गया। दुपहिया वाहन पानी में तैरते नजर आए और गाड़ियों में पानी भर गया। शाम छह बजे से शुरू हुआ बारिश का दौर 2.5 घंटे तक तेज रहा।

संबंधित खबरें

जयपुर मौसम केंद्र के मुताबिक शहर में बीते 10 साल बाद एक दिन में सर्वाधिक 111 एमएम (चार इंच से अधिक) बारिश जेएलएन मार्ग पर दर्ज की गई। जयपुर में एक दिन की बारिश का ऑल टाइम रिकॉर्ड वर्ष 1981 में 326 एमएम दर्ज है। इसके अलावा जयपुर कलक्ट्रेट पर 55, सांगानेर में 74, आमेर में 12 मिलीमीटर बारिश दर्ज की गई। शाम को ऑफिस टाइम समाप्त होने के कुछ देर पहले शुरू हुई बारिश से लोग घरों के लिए निकल नहीं पाए।
बारिश ठहरने के बाद लोग घरों के लिए निकले तो कई प्रमुख रास्तों पर जाम लग गया। कई लोग शाम 7 बजे निकलने के बाद दो से तीन घंटे में घरों तक पहुंच पाए। ड्रेनेज सिस्टम फेल नजर आया। जिन इलाकों को मॉडल कहा जाता है, वहां भी गाड़ियां आधी डूब गईं और नालों का पानी घरों तक घुस गया। परकोटे की गलियां हो या टोंक रोड और अजमेर रोड हर सड़क नाले में तब्दील हो गई। अजमेर पुलिया के नीच सडक़ धंस गई। यहां सीवर लाइन बदलने का काम चल रहा है। निजी बस संचालकों ने अस्थाई अड्डा बना रखा है। 30 से अधिक बसें खड़ी होने से हादसे का अंदेशा था। यातायात पुलिस ने बसों के चालान किए।
Heavy Rain in jaipur

वाहनों की थमी रफ्तार

मानसरोवर, झालाना, जेएलएन मार्ग, वैशाली नगर, सीकर रोड, टोंक रोड, गोपालपुरा, ओटीएस, एमडी रोड, आदर्श नगर, बनीपार्क, मालवीय नगर, चारदीवारी, विद्याधर नगर और झोटवाड़ा क्षेत्र में तेज बारिश हुई। अजमेर रोड, दिल्ली रोड सहित अन्य हाइवे पर वाहनों की रफ्तार पूरी तरह से थम गई। मंदिरों में दर्शनों के लिए पहुंचे भक्त भी परेशान रहे। तीन से चार फीट तक पानी भरने से दुपहिया वाहन और कारें बंद हो गईं।
Heavy Rain in jaipur
सड़क किनारे दुकानें और फुटपाथ तक पानी भर गया। यातायात भी रेंग-रेंग कर चला। जवाहर नगर और झालाना सहित शहर के निचले इलाकों में जल भराव की स्थिति बन गई। त्रिमूर्ति सर्किल, अंबेडकर सर्किल, रामबाग, अपेक्स सर्किल, नंदपुरी अंडरपास, अजमेर रोड, वैशालीनगर सहित जगह-जगह जाम की स्थिति बन गई है। एक घंटे बाद यातायात सामान्य हुआ।

भारी बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के अनुसार चौबीस घंटे के दौरान दक्षिण और पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में भारी से अतिभारी बारिश के आसार है। 30-31 जुलाई को जयपुर, भरतपुर संभाग में तेज बारिश और बीकानेर संभाग में मध्यम दर्जे की बारिश हो सकती है। तेज बारिश का दौर एक अगस्त तक जारी रहेगा।

Hindi News / Jaipur / Jaipur Heavy Rain : जयपुर में भारी बारिश, निचले इलाकों में भरा पानी, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

ट्रेंडिंग वीडियो