28-29-30-31जुलाई को ऐसा रहेगा मौसम
मौसम विभाग ने ट्रिपल अलर्ट यानी रेड, ऑरेंज और येलो अलर्ट जारी कर रहा है जिसमें रेड अलर्ट में मेघगर्जन और वज्रपात के साथ अत्यधिक भारी बारिश की संभावना और ऑरेंज अलर्ट में मेघगर्जन और वज्रपात के साथ अतिभारी बारिश की संभावना है। वहीं येलो अलर्ट में मेघगर्जन और वज्रपात तो कहीं-कहीं भारी बारिश की भी संभावना है।
ऑरेंज अलर्ट: अलवर, बांसवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, दौसा, धौलपुर, डूंगरपुर, कोटा, प्रतापगढ़, सवाईमाधोपुर,
येलो अलर्ट: अजमेर, भीलवाड़ा, जयपुर, झुंझुनूं, राजसमंद, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, जालोर, जोधपुर, नागौर, पाली और श्री गंगानगर

येलो अलर्ट: अजमेर, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, जयपुर, झालावाड़, झुंझुनूं, कोटा, प्रतापगढ़, राजसमंद, सीकर, सिरोही, टोंक, उदयपुर, बीकानेर, चूरू, हनुमानगढ़, नागौर, श्रीगंगानगर

येलो अलर्ट: भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, झुंझुनूं, राजसमंद, सीकर, सिरोही, उदयपुर, बीकानेर, हनुमानगढ़, चूरू, जोधपुर, नागौर, पाली और श्रीगंगानगर

येलो अलर्ट: भीलवाड़ा, बूंदी, जयपुर, सवाईमाधोपुर, सीकर, बीकानेर, चूरू, नागौर, पाली और श्रीगंगानगर

भारी बारिश से कई जिलों में बिगड़े हालात
राजस्थान के झालावाड़, बारां और कोटा जिलों में लगातार हो रही भारी बारिश से नदियां उफान पर हैं। उजाड़ नदी में जलस्तर खतरे के निशान से ऊपर पहुंच गया है, वहीं असनावर-बड़ौदिया में 322 मीटर तक पानी भर गया है। भीमसागर बांध के चार गेट 20 फीट तक खोल दिए गए हैं और जलस्तर बढ़ा तो जल निकासी और तेज की जाएगी। दहीखेड़ा में उजाड़ नदी का पानी हाट चौक तक पहुंच गया है, जबकि मनोहर थाना में परवन नदी का पानी निचले बाजार और बस्तियों में घुसने लगा है। प्रशासन द्वारा लोगों को अलर्ट किया गया है और मकान खाली कराने के निर्देश जारी किए गए हैं।