scriptRajasthan Rain Alert : राजस्थान के 18 जिलों में आज तीन घंटे में झमाझम बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग का डबल अलर्ट जारी | Rajasthan in three hours 18 districts Heavy rain warning Meteorological Department issued double alert today | Patrika News
जयपुर

Rajasthan Rain Alert : राजस्थान के 18 जिलों में आज तीन घंटे में झमाझम बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग का डबल अलर्ट जारी

Rajasthan Rain Alert : मौसम विभाग ने आज 26 जुलाई के लिए 18 जिलों के लिए डबल अलर्ट जारी किया है। तीन जिलों में भारी बारिश तो 15 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है।

जयपुरJul 26, 2025 / 07:18 am

Sanjay Kumar Srivastava

Rajasthan in three hours 18 districts Heavy rain warning Meteorological Department issued double alert today

फाइल फोटो पत्रिका

Rajasthan Rain Alert : मौसम विभाग ने आज 26 जुलाई के लिए 18 जिलों के लिए डबल अलर्ट जारी किया है। तीन जिलों में भारी बारिश तो 15 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने तीन जिलों के ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। जिसके तहत अजमेर, नागौर, टोंक जिले और आस-पास के क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन के साथ हल्की से मध्यम बारिश व एक दो दौर भारी बारिश की संभावना है। आकाशीय बिजली के साथ इसके साथ 30-50 KMPH रफ्तार से हवा चलने की भी संभावना है।

मौसम विभाग का 15 जिलों के येलो अलर्ट जारी

मौसम विभाग ने 15 जिलों के येलो अलर्ट भी जारी किया है। जिसके तहत झालावाड़,चूरू, झुंझुनूं, सीकर, भीलवाड़ा, पाली, बूंदी, जयपुर, जयपुर शहर, बारां, कोटा, सवाई माधोपुर,दौसा, बांसवाड़ा, प्रतापगढ़ जिले और आस-पास के क्षेत्रों में अलग-अलग स्थानों पर मेघगर्जन, आकाशीय बिजली के साथ हल्की से मध्यम बारिश की संभावना है। आकाशीय बिजली के साथ इसके साथ 20-30 KMPH गति से हवा चलने की भी संभावना है।

28 से 31 जुलाई तक भारी व अतिभारी बारिश का अलर्ट

मौसम केन्द्र के अनुसार शनिवार से पूर्वी व दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में भारी बारिश की गतिविधियों में और बढ़ोतरी होगी। कहीं-कहीं भारी व अतिभारी बारिश होने की संभावना है। दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में 27 जुलाई को कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश भी होने की संभावना है। इसके अलावा पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में भारी व अतिभारी बारिश का दौर 28 से 31 जुलाई के दौरान जारी रहने की संभावना है। इस दौरान पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में भी मध्यम से कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।

सुबह से हो रही है जयपुर में झमाझम बारिश

जयपुर में मौसम ने शुक्रवार से ही करवट ले रखी थी। पूरे दिन बादल व सूरज की लुका छिपी चल रही थी। इसका अंजाम रात को देखने को मिला। शनिवार अलसुबह तकरीबन 3.10 बजे जयपुर में झमाझम बारिश हुई। यह बारिश का दौर सुबह 5 बजे तक जारी रहा है। सुबह 5 बजे के बाद 7 बजे तक अभी रिमझिम बारिश चल रही है। संभावना है कि आज जयपुर में जमकर बारिश होगी। सुबह 7 बजे अधिकतम तापमान 27 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan Rain Alert : राजस्थान के 18 जिलों में आज तीन घंटे में झमाझम बारिश की चेतावनी, मौसम विभाग का डबल अलर्ट जारी

ट्रेंडिंग वीडियो