Heatwave Alert In Rajasthan: जयपुर। राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होते ही अब गर्मी का दौर शुरू हो गया है। दिन के तापमान में बढ़ोतरी देखी जा रही है। गुरुवार को राज्य में आठ शहरों में दिन के पारा 43 डिग्री से अधिक पहुंच गया। श्रीगंगानगर में सबसे अधिकतापमान श्रीगंगानगर 45.8 डिग्री दर्ज किया गया।
इधर, बीकानेर, उदयपुर, कोटा संभाग के कुछ भागों में दोपहर बाद मेघगर्जन के साथ आंधी चर्ली औ हल्की बारिश दर्ज की गई। मौसम केन्द्र के अनुसार आगामी 3-4 दिन जोधपुर, बीकानेर संभाग के सीमावर्ती क्षेत्रों में तेज सतही धूल भरी हवाएं चलने व तापमान में 1-2 डिग्री बढ़ोतरी होने की संभावना है। बीकानेर, श्रीगंगानगर जिलों में 15-17 मई को अधिकतम तापमान 44-45 डिग्री दर्ज होने व कहीं-कहीं हीटवेव दर्ज होने की संभावना है।
जानें कहां कितना रहा तापमान
पिछले 24 घंटे में श्रीगंगानगर 45.8, जैसलमेर में 44.9, बीकानेर में 44.8, बाड़मेर में 44.2, चूरू में 44.1, कोटा में 42.6, जोधपुर में 42.5, जयपुर में 42.4, चित्तौड़गढ़ में 42.3, पाली में 42.2, अलवर में 41.6, भीलवाड़ा में 41.6, झुंझुनूं में 41.6, नागौर में 41.5, अजमेर में 41.3, अंता-बारां में 41.1, जालोर में 40.7 और सीकर में अधिकतम तापमान 40.5 डिग्री दर्ज किया गया।
यहां आज से चार दिन हीटवेव का अलर्ट
मौसम विभाग ने राजस्थान के बीकानेर और श्रीगंगानगर जिले में आज से चार दिन तक और हनुमानगढ़ में 18-19 मई के लिए हीटवेव का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा अधिकतर जिलों में मौसम शुष्क रहने की संभावना है।
मौसम विभाग की मानें तो 17 मई को अलवर, बारां, भरतपुर, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, धौलपुर, झालावाड़, कोटा और प्रतापगढ़ में मेघगर्जन के साथ आंधी-बारिश की संभावना है। वहीं, 18 मई को बारां, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, डूंगरपुर, कोट, प्रतापगढ़ में आंधी-बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।