Rajasthan Weather: 90 मिनट में बदलेगा राजस्थान के 12 जिलों का मौसम, IMD ने जारी किया Yellow Alert
IMD Yellow Alert: मौसम विभाग के अनुसार उदयपुर, डुंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतागपढ़, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, बारां, कोटा, झालावाड़, टोंक और बूंदी जिलों में मौसम बदल सकता है।
राजस्थान में पश्चिमी विक्षोभ कमजोर हो रहा है। हालांकि जाते-जाते पश्चिमी विक्षोभ के असर से प्रदेश के कई जिलों में मौसम सुहाना हो सकता है। दरअसल मौसम विभाग ने गुरुवार को प्रदेश के 12 जिलों में मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
विभाग के अनुसार आगामी 90 मिनट के भीतर उदयपुर, डुंगरपुर, बांसवाड़ा, प्रतागपढ़, भीलवाड़ा, चित्तौड़गढ़, राजसमंद, बारां, कोटा, झालावाड़, टोंक और बूंदी जिलों में मेघगर्जन, हल्की बारिश, आकाशीय बिजली के साथ तेज सतही हवा चल सकती हैं। इस दौरान हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है।
यह वीडियो भी देखें
गंगानगर सबसे गर्म
बीते 24 घंटों की बात करें तो राज्य के गंगानगर जिले में तेज हवाएं और मेघगर्जन के साथ हल्की बारिश दर्ज की गई। सर्वाधिक बारिश अनूपगढ़ तहसील में 32 एमएम हुई। वहीं प्रदेश में सर्वाधिक अधिकतम तापमान गंगानगर में 45.1 (सामान्य से 3.4 डिग्री ज्यादा) दर्ज किया गया। वहीं निम्नतम न्यूनतम तापमान हनुमानगढ़ में 24.3 डिग्री सेल्सिलयस रहा।
अब बढ़ेगा तापमान
वहीं आगामी 3-4 दिन में जोधपुर और बीकानेर संभाग के सीमावर्ती क्षेत्रों में तेज सतही धूल भरी हवाएं चलने और तापमान से 1-2 डिग्री बढ़ोत्तरी होने के आसार हैं। इस दौरान हवा की रफ्तार 30 से 40 किलोमीटर प्रति घंटा रह सकती है।