scriptRajasthan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार राजस्थान आ रहे PM मोदी, आम जनता को देंगे इतना बड़ा तोहफा | PM Narendra Modi will virtually inaugurate 8 railway stations of Rajasthan on May 22 | Patrika News
जयपुर

Rajasthan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार राजस्थान आ रहे PM मोदी, आम जनता को देंगे इतना बड़ा तोहफा

अमृत भारत स्टेशन योजना : 22 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीकानेर के देशनोक रेलवे स्टेशन से देशभर के 103 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे।

जयपुरMay 19, 2025 / 06:11 am

Rakesh Mishra

PM modi

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को राजस्थान के बीकानेर आएंगे। (Photo- ANI)

Operation Sindoor: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार राजस्थान आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी 22 मई को बीकानेर जिले के देशनोक रेलवे स्टेशन से देशभर के 103 पुनर्विकसित रेलवे स्टेशनों का वर्चुअल उद्घाटन करेंगे। ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत इन स्टेशनों में राजस्थान के आठ बूंदी, माण्डलगढ़, देशनोक, गोगामेड़ी, गोविंदगढ़, मण्डावर-महुआ रोड, फतेहपुर शेखावाटी और राजगढ़ स्टेशन भी शामिल हैं।

जनसभा को संबो​धित करेंगे

इसके बाद पीएम मोदी पलाना गांव में जनसभा को संबो​धित करेंगे। कार्यक्रम में रेल मंत्री अश्विनी वैष्णव और मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा भी शामिल होंगे। रेलवे अधिकारियों के अनुसार प्रधानमंत्री मोदी सुबह 11 बजे देशनोक स्टेशन पहुंचेंगे। वहां वे पहले स्टेशन परिसर का निरीक्षण करेंगे, फिर समारोह स्थल पर आयोजित कार्यक्रम में भाग लेंगे।

स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे

मोदी 20 राज्यों में स्थित स्टेशनों का उद्घाटन करेंगे, जिनमें उत्तर प्रदेश (19), गुजरात (18), महाराष्ट्र (15), तमिलनाडु (9), राजस्थान (8), मप्र (6), कर्नाटक और छग (5-5), पश्चिम बंगाल, झारखंड और तेलंगाना (3-3), बिहार और केरल (2-2) तथा असम, हरियाणा, पुड्डुचेरी, हिमाचल प्रदेश और आंध्र प्रदेश (1-1) स्टेशन शामिल हैं। गौरतलब है कि ‘अमृत भारत स्टेशन योजना’ के तहत देशभर में 1 लाख करोड़ रुपए की लागत से 1300 से अधिक स्टेशनों का पुनर्विकास कार्य चल रहा है। इनमें राजस्थान के 80 से अधिक स्टेशन हैं।
यह वीडियो भी देखें

दिखेगी राजस्थान की सांस्कृतिक झलक

राजस्थान के इन आठ स्टेशनों के पुनर्विकास पर करीब 75 करोड़ रुपए खर्च किए गए हैं। हर स्टेशन पर राज्य की कला, संस्कृति और परंपरा की झलक दिखेगी। फतेहपुर शेखावाटी स्टेशन पर शेखावाटी शैली की चित्रकारी और स्थापत्य कला की झलक है। उद्घाटन के दौरान इन स्टेशनों पर आयोजित समारोह में स्थानीय जनप्रतिनिधियों के अलावा आमजन भी शामिल होंगे।

Hindi News / Jaipur / Rajasthan: ऑपरेशन सिंदूर के बाद पहली बार राजस्थान आ रहे PM मोदी, आम जनता को देंगे इतना बड़ा तोहफा

ट्रेंडिंग वीडियो