Rajasthan Weather Today: राजस्थान में फिर नया वेदर सिस्टम एक्टिव, जयपुर सहित कई जगह झमाझम, आज इन 9 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
Rajasthan Weather Today: नया वेदर सिस्टम एक्टिव होने के साथ ही राजस्थान में फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया है। राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में देर रात से ही बारिश का दौर जारी है।
Rajasthan Weather Update: जयपुर। नया वेदर सिस्टम एक्टिव होने के साथ ही राजस्थान में फिर से बारिश का दौर शुरू हो गया है। राजधानी जयपुर सहित कई जिलों में देर रात से ही बारिश का दौर जारी है। मौसम विभाग ने भी प्रदेश में आज से भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग की मानें तो आज 9 जिलों में मेघगर्जन और व्रजपात के साथ भारी बारिश की संभावना है।
मौसम केन्द्र के अनुसार उत्तरी बंगाल की खाड़ी में बना वेल मार्क लो प्रेशर आज तीव्र होकर अवदाब में परिवर्तित हो चुका है। इसके आगामी 24 घंटों के दौरान आगे बढ़ने की संभावना है। ऐसे में प्रदेश में अगले तीन दिन भारी से अतिभारी बारिश होने की संभावना है।
जयपुर सहित कई जिलों में देर रात से बारिश
बंगाल की खाड़ी में बने नए वेदर सिस्टम के एक्टिव होने से जयपुर, दौसा, अलवर, कोटा, बारां, झालावाड़ सहित कई जिलों में देर रात से बारिश हो रही है। बारिश का दौर सुबह भी जारी है। कहीं रिमझिम तो कहीं झमाझम बारिश होने से सुबह के समय लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ा।
आज इन जिलों में भारी बारिश का अलर्ट
मौसम विभाग ने आज प्रदेश के 9 जिलों में भारी बारिश को लेकर अलर्ट जारी किया है। मौसम केंद्र जयपुर ने बारां, कोटा और झालावाड़ में मेघगर्जन और व्रजपात के साथ अति भारी बारिश का ऑरेंज अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, बांसवाड़ा, भीलवाड़ा, बूंदी, चित्तौड़गढ़, प्रतापगढ़ और सवाईमाधोपुर में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है।
31 जुलाई तक जारी रहेगा भारी बारिश का दौर
मौसम केन्द्र के अनुसार शुक्रवार से पूर्वी व दक्षिण-पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में भारी बारिश की गतिविधियों में और बढ़ोतरी होगी। कहीं-कहीं भारी व अतिभारी बारिश होने की संभावना है। दक्षिण-पूर्वी राजस्थान में 27 जुलाई को कहीं-कहीं अत्यंत भारी बारिश भी होने की संभावना है। इसके अलावा पूर्वी राजस्थान के कुछ भागों में भारी व अतिभारी बारिश का दौर 28 से 31 जुलाई के दौरान जारी रहने की संभावना है। इस दौरान पश्चिमी राजस्थान के कुछ भागों में भी मध्यम से कहीं-कहीं भारी बारिश होने की संभावना है।
Hindi News / Jaipur / Rajasthan Weather Today: राजस्थान में फिर नया वेदर सिस्टम एक्टिव, जयपुर सहित कई जगह झमाझम, आज इन 9 जिलों में भारी बारिश का अलर्ट