टीनशेड के नीचे चल रहा पारिवारिक न्यायालय
जयपुर महानगर-प्रथम क्षेत्र का पारिवारिक न्यायालय क्रम-5 भवन के अभाव में एक साल से अधिक समय से टीनशेड के नीचे चल रहा है। कोर्ट के ऊपर तो फॉल सीलिंग तक नहीं है, जिससे टीनशेड और उसके नीचे लगे लोहे के एंगल साफ दिखते हैं। टीनशेड वाले गोदामनुमा इस भवन में सीलन व काई से दीवारें बदरंग हैं, तो कोर्ट के सामने फाइलों के लिए रखी आलमारियां उसके गोदाम जैसा होने का अहसास कराती हैं।कोर्ट में हैं 1300 केस
इस कोर्ट में करीब 1300 केस हैं और रोजाना 30 से 40 केस सुनवाई के लिए लगते हैं। ऐसे में रोजाना 100 से 150 पक्षकार व उनके परिजन भी यहां आते हैं।तत्काल प्रभाव से सुधारा जाना चाहिए
कोर्ट का अच्छा वातावरण हो तो आने वाले पक्षकारों पर पॉजिटिव प्रभाव होता है। जब तक नया भवन तैयार हो, मौजूदा भवन की स्थिति को सुधारा जाना चाहिए और यह कार्य तत्काल प्रभाव से होना चाहिए।पूनम चंद भंडारी, संरक्षक, पारिवारिक न्यायालय बार एसोसिएशन, जयपुर