scriptRajasthan: पत्नी ने कर ली दूसरी शादी, नाराज दामाद ने ससुर की काट दी नाक | Barmer wife got married for the second time, angry son in law cut off father in law nose | Patrika News
बाड़मेर

Rajasthan: पत्नी ने कर ली दूसरी शादी, नाराज दामाद ने ससुर की काट दी नाक

पुलिस ने बताया कि रमेश की शादी मोहनलाल की पुत्री देवी से हो रखी थी। दो माह से पति व पत्नी के बीच अनबन चल रही थी।

बाड़मेरAug 01, 2025 / 09:20 pm

Rakesh Mishra

Attack on father in law

धोरीमन्ना अस्पताल में उपचार करते हुए। फोटो- पत्रिका

राजस्थान के बाड़मेर के धोरीमन्ना थाना क्षेत्र के भागभरे की बेरी में शुक्रवार को एक युवक ने अपने ससुर पर जानलेवा हमला कर उसकी नाक काट दी। पुलिस ने दामाद को गिरफ्तार कर लिया है। थानाधिकारी बगडूराम ने बताया कि भागभरे की बेरी निवासी मोहनलाल (45) पुत्र प्रेमाराम पर उसके दामाद रमेश कुमार ने हमला कर दिया।

सांचौर रेफर किया

पुलिस ने गंभीर घायल मोहनलाल को अस्पताल पहुंचाया। जहां प्राथमिक उपचार के बाद सांचौर रेफर किया गया। उन्होंने बताया कि रमेश की शादी मोहनलाल की पुत्री देवी से हो रखी थी। दो माह से पति व पत्नी के बीच अनबन चल रही थी।
यह वीडियो भी देखें

आरोपी की तलाश जारी

बीस दिन पहले वह पीहर आई और सांचोर जाकर किसी अन्य के साथ शादी कर ली। गुस्साए पति रमेश ने ससुर मोहनलाल की नाक काट दी। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार मुख्य आरोपी रमेश समेत अन्य के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच प्रारंभ की। अन्य आरोपियों की तलाश के लिए अलग-अलग टीमों का गठन किया गया है।

Hindi News / Barmer / Rajasthan: पत्नी ने कर ली दूसरी शादी, नाराज दामाद ने ससुर की काट दी नाक

ट्रेंडिंग वीडियो