scriptरविंद्र सिंह भाटी ने धरनास्थल पर बिताई रात, JCB से जमीन में गाड़े पेड़ निकलवाए बाहर; MLA बोले- ‘पेड़ों को कलेक्ट्रेट लेकर जाएंगे’ | Ravindra Singh Bhati spent night at protest site in barmer | Patrika News
बाड़मेर

रविंद्र सिंह भाटी ने धरनास्थल पर बिताई रात, JCB से जमीन में गाड़े पेड़ निकलवाए बाहर; MLA बोले- ‘पेड़ों को कलेक्ट्रेट लेकर जाएंगे’

शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी सोलर प्लांट के लिए कंपनी की ओर से पेड़ों की कटाई को लेकर धरने पर बैठे हुए है।

बाड़मेरAug 05, 2025 / 09:29 am

Lokendra Sainger

barmer news

Photo- Patrika Network

बाड़मेर जिले के शिव के बरियाड़ा सरहद में निर्माणाधीन सोलर प्लांट के लिए कंपनी की ओर से पेड़ों की कटाई के बाद उन्हें जलाने और रेत में गाड़ देने के मामले ने तूल पकड़ लिया है। प्लांट में पेड़ों को भूमिगत करने के संदेह पर सोमवार को पुलिस की मौजूदगी में जेसीबी से जमीन की खुदाई करवाई, जिसमें काटे गए दर्जनों खेजड़ी वृक्षों के अवशेष बाहर निकले।
शिव विधायक रविंद्र सिंह भाटी रविवार रात धरनास्थल पर ही रहे। विधायक भाटी ने कहा कि अपराध के साक्ष्य मिटाने के लिए इन्हें गाड़ा गया है। स्थानीय पुलिस व प्रशासन से पेड़ काटने के बाद सबूत नष्ट करने के मामले में सवाल किए। मौके पर मौजूद अधिकारियों की ओर से कोई ठोस उत्तर नहीं मिला, बल्कि गोलमोल जवाब दिए गए। इस मामले में धरने पर बैठे ग्रामीणों के पास भारी पुलिस जाब्ता तैनात रहा।

खड़े-खड़े पेड़ गायब हो रहे…

जमीन में गाड़े गए वृक्षों को बाहर निकालने के बाद उपखंड अधिकारी यक्ष चौधरी, थानाधिकारी सत्यप्रकाश विश्नोई सहित अन्य मौके पर पहुंचे। उन्होंने कहा कि इसकी मौका रिपोर्ट बनेगी और जुर्माना लगाएंगे। विधायक भाटी ने पूछा कि यहां कार्य शुरू होने से पहले कितने पेड़ थे। अब कितने पेड़ बचे हैं। इसका कोई जवाब नहीं मिला। विधायक ने कहा कि यह सब पेड़ गाडिय़ों में भरकर कलक्टर के पास ले जाएंगे, क्योंकि यहां से पेड़ गायब हो जाएंगे, क्योंकि आजकल पेड़ों के भी पैर हैं।

नायब तहसीलदार नहीं दे पाए जवाब

ग्रामीणों के धरने के बाद प्रशासन के बीच सहमति बनी थी। प्रशासन को पेड़ों को लेकर तीन दिन में रिपोर्ट देनी थी, लेकिन चार माह से रिपोर्ट नहीं मिली है। विधायक ने नायब तहसीलदार से पूछा कि रिपोर्ट कहां है? लेकिन वे जवाब नहीं दे पाएं। इसके बाद नायब तहसीलदार से पूछा कि आपका कार्यक्षेत्र क्या है? इस पर भी अधिकारी जवाब नहीं दे पाएं।

थानाधिकारी के साथ ही बहस

ग्रामीण धरनास्थल पर बैठे उस दौरान कंपनी प्रतिनिधि कंटेनर में आराम से बैठ गए? जिस पर विधायक भाटी ग्रामीणों के साथ कंपनी के ऑफिस तक पहुंच गए। थानाधिकारी से कहा की इन कक्षों में बैठे कंपनी अधिकारियों, ठेकेदारों को बाहर निकालो। ग्रामीण धरने पर बैठे हैं और कंपनी प्रतिनिधि आराम से कक्षों में बैठे हैं। इस दौरान विधायक भाटी व थानाधिकारी सत्यप्रकाश विश्नोई के मध्य तीखी बहस हुई।

Hindi News / Barmer / रविंद्र सिंह भाटी ने धरनास्थल पर बिताई रात, JCB से जमीन में गाड़े पेड़ निकलवाए बाहर; MLA बोले- ‘पेड़ों को कलेक्ट्रेट लेकर जाएंगे’

ट्रेंडिंग वीडियो