scriptRajasthan Murder: राजस्थान में रिश्तों का खून, सरिए के वार से चचेरे भाई का सिर फोड़ा, दर्दनाक मौत | Cousin killed by iron rod attack in Jodhpur | Patrika News
जोधपुर

Rajasthan Murder: राजस्थान में रिश्तों का खून, सरिए के वार से चचेरे भाई का सिर फोड़ा, दर्दनाक मौत

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान मोगड़ा कला निवासी अशोक जाट के रूप में हुई है। वहीं आरोपी वेनाराम उर्फ खंगाराराम जाट फिलहाल मौके से फरार हो चुका है।

जोधपुरAug 02, 2025 / 09:24 pm

Rakesh Mishra

murder in jodhpur

मृतक अशोक जाट। फाइल फोटो- पत्रिका

राजस्थान के जोधपुर शहर में दिनदहाड़े चचेरे भाई की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है। घटना मोगड़ा कला गांव की है, जहां सरिए से सिर पर वार कर चचेरे भाई की निर्मम हत्या कर दी गई है। वहीं घटना के बाद गांव में सनसनी फैल गई है। सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंच चुकी है।

संबंधित खबरें

घर में किया हमला

पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान मोगड़ा कला निवासी अशोक जाट के रूप में हुई है। वहीं आरोपी वेनाराम उर्फ खंगाराराम जाट फिलहाल मौके से फरार हो चुका है। आरोपी वेनाराम उर्फ खंगाराराम मृतक अशोक के घर में वेल्डिंग व छपरा बनाने का कार्य कर रहा था। शनिवार शाम को अशोक जाट अपने मकान में चाय पी रहा था।
यह वीडियो भी देखें

आरोपी की तलाश जारी

इस दौरान किसी बात को लेकर गुस्साए वेनाराम ने सरिया उठाया और अशोक के सिर पर ताबड़तोड़ वार कर दिए। हमले से अशोक का सिर फट गया और वह लहुलूहान होकर गिर गया। ऐसे में परिवार में हड़कंप मच गया। इस दौरान अशोक की पत्नी और बच्चे बाहर आए। ऐसे में आरोपी ने उन पर भी हमला करने का प्रयास किया। पत्नी और बच्चों ने खुद को कमरे में बंद कर अपनी जान बचाई।
इसके बाद परिजन अशोक को गंभीर हालत में बासनी के निजी अस्पताल ले गए, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। शव को एम्स मोर्चरी में रखवाया गया है। सूचना मिलने पर एसीपी आनंदसिंह राजपुरोहित और विवेक विहार थानाधिकारी मौके पर पहुंचे। फिलहाल फरार आरोपी वेनाराम की तलाश की जा रही है।

Hindi News / Jodhpur / Rajasthan Murder: राजस्थान में रिश्तों का खून, सरिए के वार से चचेरे भाई का सिर फोड़ा, दर्दनाक मौत

ट्रेंडिंग वीडियो