सौ साल से ज्यादा पुराना बताया पेड़
स्थानीय निवासी अक्षत व्यास ने बताया कि पुरानी बस्ती के बाहर भाईयों के चोराहे के पास स्थित एक मकान में लगा वर्षों पुराना बड़ का पेड़ देर रात भरभरा कर गिर गया। पेड़ का बड़ा हिस्सा पास के भवन में संचालित दो सरकारी स्कूलों राजकीय उच्च माध्यमिक विद्यालय और राजकीय सिंधी पंचायत स्कूल की छत पर जा गिरा। रात में हादसा होने से घटना में कोई चोटिल नहीं हुआ। वहीं दिन में घटना होने पर बड़ा हादसा घटित हो सकता था।
जर्जर मकान और पेड़ों से हादसों की आशंका
जानकारी के अनुसार जयपुर शहर के परकोटा क्षेत्र में सौ से ज्यादा जर्जर भवन होने की बात हैरिटेज नगर निगम प्रशासन कर रहा है। नगर निगम नोटिस देकर कार्रवाई की इतिश्री कर लेता है वहीं हर साल मानसून के सीजन में जर्जर भवन गिरने पर जनहानि होने की आशंका बनी रहती है। वहीं सड़क किनारे लगे कई जंगी पेड़ अब सूख रहे हैं और आंधी अंधड़ चलने पर पेड़ों से भी हादसा होने का भय बना रहता है।जयपुर में जर्जर मकानों से ये हादसे
— अगस्त 2024 में कल्याणजी के रास्ते में जर्जर मकान को नगर निगम ने किया ध्वस्त— जुलाई 2018 में माणक चौक थाना क्षेत्र के विद्याधर का रास्ता में एक जर्जर मकान की दीवार गिरी, कोई हताहत नहीं
रामगंज बाजार स्थित फूटा खुर्रा के नमदगरान इलाके में बीते 8 जुलाई को एक जर्जर हवेली का आधा हिस्सा अचानक भरभराकर गिर गया।
— अगस्त 2024 को जयपुर में चांदपोल के तोपखाना इलाके में गिरी जर्जर इमारत, एक शख्स की मौत
— जुलाई 2018 को जयपुर के गोपालजी का रास्ता में जर्जर मकान गिरा, नगर निगम ने नोटिस दिया लेकिन मकान नहीं किया ध्वस्त, मकान मालिक ने भी नहीं दिया ध्यान
