वहीं इसके अलावा बीसलपुर बांध में पानी की आवक लगातार बनी हुई है। पूरा माह अभी बाकी है। ऐसे में मानसून की मेहरबानी से बांध के जुलाई में भरने की अधिक संभावना नजर आने लगी है।
तेज गति से भर रहा बीसलपुर बांध
2 जुलाई शाम 6 बजे बांध का जलस्तर 312.67 आरएल मीटर था, जो महज 40 घंटे में बढ़कर 313.55 आरएल मीटर पर पहुंच गया। यानी औसतन हर घंटे 2 सेमी पानी की आवक हो रही है। 4 जुलाई सुबह 10 बजे तक बांध 65% तक भर चुका है, जबकि पिछले साल इसी तारीख तक यह महज 28% ही था।
त्रिवेणी ने बढ़ाई उम्मीदें
बीसलपुर की जीवनरेखा मानी जाने वाली त्रिवेणी नदी का जलस्तर भी इस बार रिकॉर्ड बना रहा है। पिछले साल पूरे मानसून में यह अधिकतम 4.30 मीटर तक पहुंची थी, जबकि इस साल जुलाई की शुरुआत में ही 8 मीटर तक गेज दर्ज किया गया है। इससे साफ है कि आने वाले दिनों में और तेज जल आवक संभव है।
जयपुर, अजमेर, टोंक को राहत
बीसलपुर से 1100 एमएलडी पानी की सप्लाई जयपुर, अजमेर और टोंक को होती है। इसमें से सिर्फ जयपुर के 5.15 लाख घरों में 530 एमएलडी पानी भेजा जाता है। ऐसे में बांध का जल्दी भरना राजधानी और आसपास के जिलों के लिए पानी की चिंता से राहत देने वाला संकेत है।
क्या जुलाई में खुल सकते हैं गेट?
पिछले वर्षों के आंकड़े देखें तो गेट अगस्त-सितम्बर में खोले जाते थे, लेकिन इस बार बारिश की तीव्रता और जल आवक को देखते हुए जुलाई में ही गेट खोलने की संभावना से इंकार नहीं किया जा सकता। हालांकि, जल संसाधन विभाग अभी स्थिति पर नजर बनाए हुए है। बीसलपुर बांध इस बार तेजी से भर रहा है, और यदि यही रफ्तार बनी रही, तो राजस्थान के लिए यह मानसून जल संजीवनी साबित हो सकता है। मौसम विभाग ने भी आने वाले दिनों में अच्छी बारिश की संभावना जताई है, जिससे पानी की यह रफ्तार और तेज हो सकती है।