Rain Alert: राजस्थान में बारिश का डबल अलर्ट, 3 घंटे के भीतर 23 जिलों में वर्षा का अनुमान, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी
Rain Alert: राजस्थान में एक बार फिर बारिश का दौर जारी है। इस बीच मौसम विभाग ने डबल अलर्ट जारी किया है। 3 घंटे के भीतर 23 जिलों में बारिश का अनुमान जताया है। वहीं 7 जिलों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।
Rain Alert: जयपुर। मौसम विभाग ने राजस्थान के अंदर बारिश की तात्कालिक चेतावनी जारी की है। आईएमडी जयपुर ने 23 जिलों में बारिश को लेकर डबल अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग का अनुमान है कि 7 जिलों में 3 घंटे के भीतर भारी बारिश हो सकती है। वहीं 16 जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का अनुमान है।
राजस्थान के ज्यादातर जिलों में हुई बारिश (फोटो-IMD) मौसम विभाग ने जयपुर, जयपुर शहर, सीकर, नागौर, सवाईमाधोपुर और टोंक जिलों के लिए ऑरेंज अलर्ट जारी किया है। मौमस विभाग ने इन जिलों में अगले 3 घंटों के भीतर भारी बारिश का अनुमान जताया है। जबकि बीकानेर, अलवर, अजमेर, झुंझुनूं, भरतपुर, धौलपुर, दौसा, जोधपुर, करौली, बूंदी, बारां, कोटा, झालावाड़, चुरू, बीकानेर, बाड़मेर, चित्तौड़गढ़, उदयपुर और राजसमंद जिले में बारिश का येलो अलर्ट जारी किया है।
आकाशीय बिजली गिरने की संभावना
मौसम विभाग ने बारिश के दौरान तेज हवा चलने, आकाशीय बिजली गिरने और मेघगर्जना की चेतावनी जारी की है। मौसम विभाग ने इस दौरान लोगों से अलर्ट रहने के लिए कहा है। बता दें कि इन दिनों लगभग पूरे राजस्थान में झमाझम बारिश हो रही है। कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं।
बीते 24 घंटे में इन जिलों में नहीं हुई बारिश
पिझले 24 घंटे की बात करें तो बीकानेर, चुरू, हनुमानगढ़ और श्रीगंगानगर जिलों में बारिश नहीं हुई है। जबकि अन्य लगभग सभी जिलों में बारिश दर्ज हुई है। पश्चिमी राजस्थान में कहीं-कहीं अतिभारी बारिश दर्ज हुई है। इस दौरान कई जगहों पर आकाशीय बिजली भी गिरी है। सबसे अधिक जैसलमेर के पोकरण में 128 मिमी बारिश दर्ज हुई है।
5-6 दिनों तक हो सकती है जोरदार बारिश
दूसरी तरफ श्रीगंगानगर जिले में सबसे अधिक तापमान 40.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है। वहीं सबसे कम तापमान सीकर जिले में 23.5 डिग्री सेल्सियस दर्ज हुआ है। मौसम विभाग का अनुमान है कि अगले 5-6 दिनों तक राजस्थान के बड़े इलाकों में बारिश हो सकती है, क्योंकि परिसंचरण तंत्र राजस्थान के ऊपर सक्रिय है।
Hindi News / Jaipur / Rain Alert: राजस्थान में बारिश का डबल अलर्ट, 3 घंटे के भीतर 23 जिलों में वर्षा का अनुमान, मौसम विभाग ने जारी की चेतावनी