कई बदमाश चोरी की बाइक को पुलिस नाकाबंदी देखकर छोड़ भागे तो कई बाइकों में पेट्रोल खत्म होने पर चोर वहीं छोडक़र फरार हो गए। पुलिस ने सबसे पहले वाहन चोर सोनू कुमार पर शिकंजा कसा। खुलासा हुआ कि शातिर बदमाश विमल उर्फ बिल्लू यूपी पुलिस का वांछित है। बदमाश सोनू को सुरीर थाना मथुरा से पावर बाइक सहित गिरफ्तार किया था। पुलिस पूछताछ में और भी खुलासों की उम्मीद है।