scriptBastar Dussehra 2025: बिलोरी के जंगल से लाई पवित्र लकड़ी, इसी से बनेंगे रथ के औजार, 75 दिनों तक चलेंगी लोक परंपरा की अद्भुत रस्में | Sacred wood brought from the forest of Bilori, the tools of the chariot will be made from this | Patrika News
जगदलपुर

Bastar Dussehra 2025: बिलोरी के जंगल से लाई पवित्र लकड़ी, इसी से बनेंगे रथ के औजार, 75 दिनों तक चलेंगी लोक परंपरा की अद्भुत रस्में

Bastar Dussehra 2025: दशहरा पर्व का शुभारंभ गुरुवार को पाट जात्रा पूजा के साथ हुआ। हरेली अमावस्या के दिन 75 दिनों तक चलने वाले दशहरा की पहली रस्म पूरी की गई।

जगदलपुरJul 25, 2025 / 07:54 am

Love Sonkar

Bastar Dussehra 2025: बिलोरी के जंगल से लाई पवित्र लकड़ी, इसी से बनेंगे रथ के औजार, 75 दिनों तक चलेंगी लोक परंपरा की अद्भुत रस्में

75 दिनों तक चलने वाले बस्तर दशहरा की शुरुवात (photo Patrika)

Bastar Dussehra 2025: बस्तर की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक पहचान, दशहरा पर्व का शुभारंभ गुरुवार को पाट जात्रा पूजा के साथ हुआ। हरेली अमावस्या के दिन 75 दिनों तक चलने वाले दशहरा की पहली रस्म पूरी की गई।
बिलोरी के जंगल से लाई गई लकड़ी को ग्रामीणों ने राजमहल परिसर के सामने रखा। यहां सिंह ड्योढ़ी के सामने सुबह इस टुरलु खोटला की पूजा अर्चना की गई। यहां पर पुजारी ने विविध पूजन सामग्री के साथ पूजा अर्चना की। इस अवसर पर बस्तर सांसद एवं दशहरा समिति अध्यक्ष महेश कश्यप, मांझी-चालकी, पुजारी-गायता, नाईक-पाईक, सेवादार, विधायक किरण देव, महापौर संजय पांडे सहित अनेक जनप्रतिनिधि व श्रद्धालु उपस्थित रहे। इसी लकड़ी से औजार बनाए जाएंगे और फिर उन औजारों से दोमंजिला विशालकाय काष्ठ रथ का निर्माण शुरू होगा। परंपरा के अनुसार रथ के हर हिस्से के लिए अलग-अलग जंगलों से अलग-अलग प्रकार की लकड़ियां लाईं जाएंगी।

बस्तर दशहरा की प्रमुख तिथियां

5 सितंबर: डेरी गड़ाई, 21: काछनगादी पूजा, 22: कलश स्थापना, 23: जोगी बिठाई, 24 से 29: नवरात्रि पूजा एवं रथ परिक्रमा, 29: बेल पूजा, 30: महाअष्टमी व निशा जात्रा, 1 अक्टूबर: कुंवारी पूजा, जोगी उठाई, मावली परघाव, 2: भीतर रैनी पूजा, 3: बाहर रैनी पूजा, 4: काछन जात्रा एवं मुरिया दरबार, 5: कुटुम्ब जात्रा (ग्राम देवी-देवताओं की विदाई, 7 अक्टूबर: मावली माता की डोली विदाई के साथ बस्तर दशहरा का समापन होगा।

Hindi News / Jagdalpur / Bastar Dussehra 2025: बिलोरी के जंगल से लाई पवित्र लकड़ी, इसी से बनेंगे रथ के औजार, 75 दिनों तक चलेंगी लोक परंपरा की अद्भुत रस्में

ट्रेंडिंग वीडियो