Jagdalpur News: श्रद्धालुओं में आस्था की दौड़ गई लहर
गौरतलब है कि संजय बाजार में बरगद के पेड़ के नीचे छोटा सा
शिवमंदिर स्थित है। संजय बाजार व्यापारी संगठन की पहल पर मंदिर को नया स्वरूप देने के लिए जीर्णोद्धार कार्य शुरू किया गया था। जिसकी खोदाई के दौरान मिले शिवलिंग को देखकर श्रद्धालुओं में आस्था की लहर दौड़ गई। खुदाई में जुटे कारीगरों ने सावधानी पूर्वक शिवलिंग को बिना नुकसान पहुंचाए काम जारी रखा।
चबूतरे को तोड़ने पर करीब 3 फीट गहराई में शिवलिंग मिलने पर एक स्थानीय महिला श्रद्धालु ने बताया कि ‘‘मैंने भगवान शिव से संतान प्राप्ति की मन्नत मांगी थी जिसके एक साल के भीतर मेरे घर बच्चा पैदा हुआ, तभी से मैंने यहां मंदिर बनावाने का संकल्प लिया था।
बनेगा भव्य मंदिर
Jagdalpur News: शिवलिंग मिलने की घटना के बाद हिंदू संगठनों और स्थानीय लोगों ने प्रशासन से इस स्थल पर पक्का मंदिर बनाने की मांग उठाई है। धार्मिक संगठनों का मानना है कि इससे न सिर्फ
श्रद्धालुओं की आस्था बढ़ेगी, वहीं इस ऐतिहासिक स्थल को सुरक्षित और संरक्षित किया जा सकेगा। फिलहाल शिवलिंग की आकार और उनके एतिहासिक महत्व को लेकर चर्चा चल रही है और प्रशासन द्वारा पुरातात्विक सर्वें कराए जाने की उमीद कर रहे हैं।