CG Crime News: बीजापुर के थे आरोपी…
मुखबिर से सूचना मिलने पर यह कार्रवाई प्रधान मुख्य वन संरक्षक एवं वन बल प्रमुख श्रीनिवास राव और बस्तर डीएफओ उत्तम कुमार गुप्ता के निर्देशन में की गई। इसमें राज्य स्तरीय उडऩदस्ता और
बस्तर वनमण्डल की संयुक्त टीम शामिल रही। पूछताछ में सामने आया कि दोनों आरोपी बीजापुर जिले के हैं।
अंतरराज्यीय तस्करी नेटवर्क के भी सुराग मिले
CG Crime News: वे पामेड़ अभयारण्य व इंद्रावती टाइगर रिजर्व से पेंगोलिन स्केल्स इकट्ठा कर जगदलपुर में बेचने की फिराक में थे। वन विभाग को पूछताछ के दौरान अंतरराज्यीय तस्करी नेटवर्क के भी सुराग मिले हैं, जिस पर आगे जांच जारी है। दोनों आरोपियों ने वन्य जीव संरक्षण अधिनियम 1972 के तहत अपराध कबूल कर लिया।
इसके बाद उन्हें न्यायालय में पेश किया गया, जहां से 14 दिन की न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया गया। इस पूरे ऑपरेशन में संदीप सिंह सहायक वन संरक्षक, योगेश रात्रे उपमंडल अधिकारी
चित्रकोट, देवेन्द्र वर्मा वन परिक्षेत्र अधिकारी जगदलपुर सहित उडऩदस्ता व जगदलपुर रेंज का स्टाफ शामिल था।