CG News: मूल्यवर्धक सेवा देने के लिए सक्षम
इन प्लानों के तहत ग्राहकों को एक माह का मुफ्त इंटरनेट, अगले तीन माह तक डिस्काउंट और बिना इंस्टालेशन चार्ज के कनेक्शन की सुविधा मिलेगी। यह योजना अब 30 जून 2025 तक नए कनेक्शनों के लिए लागू होगी। बीएसएनएल के जीएम शरद तिवारी ने बताया कि बीएसएनएल भी
बस्तर के हर क्षेत्र में दूरसंचार सेवा के प्रचार प्रसार के लिए लगातार प्रयास कर रहा है। दूरसंचार की वर्तमान आवश्यकता के दृष्टिगत बीएसएनएल वॉइस और डेटा सबंधित किसी भी तरह की मूल्यवर्धक सेवा देने के लिए सक्षम है।
बस्तर के करीब करीब हर ब्लॉक में दी जा रही सेवा
बीएसएनएल के जीएम शरद तिवारी ने बताया कि वर्तमान में बस्तर संभाग के हर जिले में ब्लॉक स्तर और विभिन्न ग्राम पंचायत स्तर तक भी बीएसएनएल द्वारा हाई स्पीड इंटरनेट की सेवा दी जा रही है। बस्तर के दूरस्थ अंचलों में आज बीएसएनएल की 4जी सेवा उपलब्ध है। इंडस्ट्रियल इकाइयों के लिए विशेष सुरक्षित लीज़्ड सर्किट की सेवा डिमांड पर उपलब्ध कराई जा रही है। वहीं सर्वे संबंधी कार्यों के लिए विशेष प्लान और व्यवस्था के साथ सेवा प्रदान करने की सक्षमता है। स्थानीय स्तर पर स्वरोजगार के लिए विभिन्न व्यवसायिक मॉडल हैं।
एक महीने मुफ्त इंटरनेट योजना
CG News:
बीएसएनएल द्वारा अपने नए ग्राहकों कें लिए फ़ास्ट इंटरनेट सेवा एक माह के लिए फ्री में देने की योजना जारी की गई है। इस योजना के अंतर्गत 30 जून 2025 तक मासिक दर पर नए कनेक्शन लेने पर निम्न सुविधाएं दीं जाएगी।
यह फाइबर बेसिक नियो प्लान 449 रुपए के और फाइबर बेसिक 499 रुपए के नाम से दी जाएगी। कनेक्शन लेने वाले माह में इंटरनेट की सेवा फ्री रहेगी। फ्री अवधि छोड़कर अगले तीम माह तक प्रतिमाह 50 से 100 रुपए तक का डिस्काउंट दिया जा रहा है।