script‘स्त्री देह से आगे’ विषय पर गुलाब कोठारी का संवाद कार्यक्रम आज | Editor in Chief of Patrika Group Gulab Kothari conversation stree deh se aage indore | Patrika News
इंदौर

‘स्त्री देह से आगे’ विषय पर गुलाब कोठारी का संवाद कार्यक्रम आज

Indore News: पत्रिका समूह के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी मध्य प्रदेश की आर्थिक राजधानी इंदौर में, देवी अहिल्या विश्वविद्यालय में ‘स्त्री देह से आगे’ विषय पर करेंगे संवाद

इंदौरMay 19, 2025 / 07:58 am

Sanjana Kumar

editor-in-chief of Patrika Group Gulab Kothari

पत्रिका समूह के प्रधान सम्पादक गुलाब कोठारी

Indore News: पत्रिका समूह के प्रधान संपादक गुलाब कोठारी (Editor in Chief of Patrika Group Gulab Kothari) आज सोमवार 19 मई को इंदौर (Indore News) में ‘स्त्री देह से आगे’ विषय पर संवाद करेंगे। यह खंडवा रोड स्थित देवी अहिल्या विश्वविद्यालय (Devi Ahilya University) के तक्षशिला परिसर में अपराह्न 4 बजे से होगा। कोठारी इसमें महिलाओं के अस्तित्व, महत्त्व और दिव्यता पर वैदिक और वैज्ञानिक दृष्टिकोण से चर्चा करेंगे।
वे युवतियों और महिलाओं के प्रश्नों और जिज्ञासाओं के उत्तर भी देंगे। इसमें मालवा-निमाड़ अंचल की प्रतिष्ठित महिला डॉक्टर, इंजीनियर, प्रोफेसर, प्रोफेशनल्स, सामाजिक कार्यकर्ता और विश्वविद्यालयों-कॉलेजों की छात्राएं भाग लेंगी। यह मंच सभी वर्ग की महिलाओं के लिए खुला है। कार्यक्रम का सीधा प्रसारण पत्रिका के फेसबुक पेज और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर भी उपलब्ध रहेगा।

Hindi News / Indore / ‘स्त्री देह से आगे’ विषय पर गुलाब कोठारी का संवाद कार्यक्रम आज

ट्रेंडिंग वीडियो