रालामंडल : एक हिस्से से गुजर सकेगा ट्रैफिक
रालामंडल में बन रहे ब्रिज की देवास से राऊ की ओर जाने वाले हिस्से की तीन लेन की स्लैब डाली जा चुकी है। एप्रोच रोड का भी काम चल रहा है। दूसरी ओर की गर्डर लांच कर दी है। देवास से राऊ वाले हिस्से की तीन लेन का ट्रैफिक बारिश बाद शुरू कर दिया जाएगा। ब्रिज से लंबी दूरी के वाहनों को आसानी होगी। रालामंडल के हिस्से में जाम से छुटकारा मिलेगा। ये भी पढ़ें:
अब हर घर का होगा ‘डिजिटल एड्रेस’, सभी को मिलेगा पर्सनल ‘क्यूआर कोड’ अर्जुन बड़ौद : मार्च में शुरू होगी एक लेन
इस ब्रिज की 15 गर्डर लांच होने के बाद दोनों ओर की स्लैब डाली जा चुकी है। देवास से राऊ की तरफ का काम तेजी से चल रहा है। दिसंबर तक एक ब्रिज के एक हिस्से का काम पूरा कर लिया जाएगा। यहां से भी ट्रैफिक शुरू कर दिया जाएगा।