scriptबायपास पर सरपट दौड़ेंगी गाड़ियां, NHAI तेजी से बना रहा 2 नए ब्रिज | 2 new bridges will be started under NHAI project, vehicles will run fast | Patrika News
इंदौर

बायपास पर सरपट दौड़ेंगी गाड़ियां, NHAI तेजी से बना रहा 2 नए ब्रिज

MP News: देवास से राऊ वाले हिस्से की तीन लेन का ट्रैफिक बारिश बाद शुरू कर दिया जाएगा। ब्रिज से लंबी दूरी के वाहनों को आसानी होगी।

इंदौरMay 19, 2025 / 02:43 pm

Astha Awasthi

2 new bridges

2 new bridges

MP News: एमपी के इंदौर शहर में बायपास के ट्रैफिक की राह आसान करने के लिए एनएचएआइ द्वारा ब्रिज बनाए जा रहे हैं। बायपास पर रालामंडल और अर्जुनबड़ौद पर ब्रिज आकार ले रहा है। पहले रालामंडल का एक ओर का ही काम किया जा रहा था अब दूसरी ओर का काम भी शुरू कर दिया गया है। वहीं अर्जुन बड़ौद ब्रिज पर भी काम चल रहा है। एनएचएआइ के प्रोजेक्ट डायरेक्टर सुमेश बांझल ने बताया, बारिश में थोड़ी दिक्कत आएगी।

रालामंडल : एक हिस्से से गुजर सकेगा ट्रैफिक

रालामंडल में बन रहे ब्रिज की देवास से राऊ की ओर जाने वाले हिस्से की तीन लेन की स्लैब डाली जा चुकी है। एप्रोच रोड का भी काम चल रहा है। दूसरी ओर की गर्डर लांच कर दी है। देवास से राऊ वाले हिस्से की तीन लेन का ट्रैफिक बारिश बाद शुरू कर दिया जाएगा। ब्रिज से लंबी दूरी के वाहनों को आसानी होगी। रालामंडल के हिस्से में जाम से छुटकारा मिलेगा।
ये भी पढ़ें: अब हर घर का होगा ‘डिजिटल एड्रेस’, सभी को मिलेगा पर्सनल ‘क्यूआर कोड’

अर्जुन बड़ौद : मार्च में शुरू होगी एक लेन

इस ब्रिज की 15 गर्डर लांच होने के बाद दोनों ओर की स्लैब डाली जा चुकी है। देवास से राऊ की तरफ का काम तेजी से चल रहा है। दिसंबर तक एक ब्रिज के एक हिस्से का काम पूरा कर लिया जाएगा। यहां से भी ट्रैफिक शुरू कर दिया जाएगा।

Hindi News / Indore / बायपास पर सरपट दौड़ेंगी गाड़ियां, NHAI तेजी से बना रहा 2 नए ब्रिज

ट्रेंडिंग वीडियो