पीईईए के महासचिव अजय कुमार मिश्रा ने ऊर्जा विभाग से जुड़े तीन प्रमुख मुद्दों को रखा। उच्च शिक्षा प्राप्त कनिष्ठ अभियंताओं को सहायक अभियंता व उच्च शिक्षा प्राप्त कर्मचारियों को कनिष्ठ अभियंता के पद पर पदोन्नति दिए जाने की मांग उठाई।
वेतन बढ़ाने की करी गई मांग
इस विषय से संबंधित सभी दस्तावेज, प्रमाण और उच्च न्यायालय के निर्णय भी मंडलोई को प्रस्तुत किए गए, इस पर उन्होंने आश्वासन दिया। दूसरा मुद्दा वेतन विसंगति से जुड़ा था, जिसमें वर्ष 2018 के पूर्व नियुक्त कर्मचारियों के मूल वेतन को 23,200 रुपए के स्थान पर 25,300 रुपए से प्रारंभ करने की मांग की गई। इस पर भी विस्तार से चर्चा हुई, इस विसंगति को भी शीघ्र सुलझाने की बात कही।
जानकारी प्रस्तुत की
फीडर कैडर’ के तहत कंपनियों में अंतरित कर्मचारियों की पदोन्नति में सीटों के असंवैधानिक आरक्षण और कंपनी कैडर के साथ हो रहे भेदभाव की जानकारी संगठन ने प्रस्तुत की। इस संबंध में दस्तावेजी प्रमाण भी दिए गए। बैठक में संगठन के उपाध्यक्ष सुबोध सिंह, सौरभ तिवारी, संयुक्त सचिव राकेश साबले, केंद्रीय कार्यकारिणी सदस्य अर्चित श्रीवास्तव, क्षेत्रीय कार्यकारिणी सदस्य अमरजीत पटेल, नितिन सेन उपस्थित थे।