script65 हजार कर्मचारियों को मिलेगा दोगुना भत्ता, जारी हुआ आदेश | mp news 65 thousand employees will receive double allowance, order issued | Patrika News
भोपाल

65 हजार कर्मचारियों को मिलेगा दोगुना भत्ता, जारी हुआ आदेश

MP News: भारत निर्वाचन आयोग के द्वारा जारी आदेश में बीएलओ और पर्यवेक्षक का मानदेय दोगुना कर दिया गया है।

भोपालJul 26, 2025 / 01:30 pm

Himanshu Singh

mp news

फोटो- पत्रिका फाइल

MP News: मध्यप्रदेश के सरकारी कर्मचारियों के लिए बड़ी खुशखबरी सामने आई है। भारत निर्वाचन आयोग की ओर से सुपरवाइजर और बीएलओ की प्रोत्साहन राशि बढ़ाने का आदेश जारी किया है। ऐसे में प्रदेश के 65 हजार कर्मचारियों को अब दोगुना भत्ता मिलेगा। पहले बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) को 6 हजार रुपए सालाना मिलते थे। अब सालान 12 हजार रुपए मिलेंगे।

मानदेय का आदेश जारी हुआ

चुनाव आयोग की ओर से सभी राज्यों के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारियों को मानदेय के संबंध में आदेश जारी कर दिया है। मध्यप्रदेश चुनाव आयोग को भी आदेश प्राप्त हुआ है। जिसके मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी ने आगे की कवायद शुरू कर दी है।

बीएलओ को 12 तो सुपरवाइजर को मिलेंगे 18 हजार

प्रदेश में बूथ लेवल ऑफिसर (बीएलओ) को 6 हजार रुपए सालाना मिलते थे। भारत निर्वाचन आयोग के फैसले के बाद 12 हजार रुपए सालाना मिलेंगे। वहीं, सुपरवाइजर यानी पर्यवेक्षक को साल में 12 हजार रुपए मिलते थे। जो कि बढ़कर 18 हजार रुपए सालाना हो जाएंगे। साथ ही चुनाव के दौरान स्पेशल ड्राइव चलाने वाले बीएलओ को 2 हजार अतिरिक्त बतौर इंसेटिव दिए जाएंगे।

10 साल बाद बढ़ा मानदेय

भारत निर्वाचन आयोग की ओर से बीएलओ और पर्यवेक्षक के मानदेय में 10 साल बाद बढ़ोत्तरी की गई है। पिछली बार 10 जुलाई 2025 में बीएलओ मानदेय में सालाना 6 हजार रुपए और पर्यवेक्षक का मानदेय 12 हजार रुपए कर दिया गया था।

Hindi News / Bhopal / 65 हजार कर्मचारियों को मिलेगा दोगुना भत्ता, जारी हुआ आदेश

ट्रेंडिंग वीडियो