बिहार में विधानसभा चुनाव की सुगबुगाहट शुरु हो चुकी है। तेजस्वी यादव के नेतृत्व में विपक्षी गठबंधन को इस बार एनडीए के इस गढ़ को ढहा देने का भरोसा है। बिहार में इस काम में कांग्रेस को भी अहम योगदान देना होगा। पार्टी अपने हिस्से की सीटों के लिए जीतने योग्य उम्मीदवार की तलाश में जुट गई है।
बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए स्क्रीनिंग कमेटी का सदस्य नियुक्त किया
कांग्रेस हाईकमान ने इसके लिए एमपी के कांग्रेस नेता कुणाल चौधरी का अहम दायित्व दिया है। बिहार में पार्टी संगठन को और सशक्त करने तथा विधानसभा चुनाव के लिए योग्य व कांग्रेसी विचारधारा के प्रति प्रतिबद्ध उम्मीदवारों का चयन सुनिश्चित करने उन्हें बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए स्क्रीनिंग कमेटी का सदस्य नियुक्त किया गया है। कांग्रेस के सांसद तथा ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी यानि एआइसीसी के महासचिव केसी वेणुगोपाल ने इस संबंध में पत्र जारी किया है। बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए बनाई गई स्क्रीनिंग कमेटी का अध्यक्ष अजय माकन को नियुक्त किया गया है जबकि कुणाल चौधरी के साथ उनकी टीम में प्रणीति शिंदे और इमरान प्रतापगढी को भी शामिल किया गया है।
बता दें कि प्रदेश के युवा नेता कुणाल चौधरी अभी महाराष्ट्र के प्रदेश प्रभारी हैं। वे ऑल इंडिया कांग्रेस कमेटी के सचिव भी हैं। कुणाल चौधरी कालापीपल विधानसभा के विधायक रह चुके हैं। वे एमपी यूथ कांग्रेस के प्रदेशाध्यक्ष का दायित्व भी संभाल चुके हैं।
पार्टी नेतृत्व का विश्वास एक प्रेरक शक्ति
कुणाल चौधरी ने इस नियुक्ति पर पार्टी नेताओं का आभार जताते हुए इस संबंध में ट्वीट भी किया। उन्होंने अपने एक्स हेंडल पर लिखा- मैं कांग्रेस अध्यक्ष आदरणीय श्री मल्लिकार्जुन @kharge जी, नेता प्रतिपक्ष श्री @RahulGandhi जी एवं संगठन महासचिव श्री @kcvenugopalmp जी का दिल से आभार व्यक्त करता हूँ, जिन्होंने मुझे बिहार विधानसभा चुनाव 2025 के लिए स्क्रीनिंग कमेटी का सदस्य नियुक्त कर जो विश्वास और ज़िम्मेदारी सौंपी है, वह मेरे लिए गर्व, प्रेरणा और सेवा का अवसर है। मैं इस भूमिका को पूरी ईमानदारी, पारदर्शिता और समर्पण के साथ निभाने के लिए कटिबद्ध हूँ। पार्टी नेतृत्व का यह विश्वास मेरे लिए एक प्रेरक शक्ति है, जो मुझे बिहार में कांग्रेस संगठन को और सशक्त करने तथा योग्य एवं जनसेवा के प्रति प्रतिबद्ध उम्मीदवारों का चयन सुनिश्चित करने की दिशा में सतत प्रेरित करेगा। मैं कांग्रेस पार्टी की गरिमा, मूल्यों और जनता की आकांक्षाओं के अनुरूप कार्य करूंगा।
जय हिंद | जय कांग्रेस |