scriptपर्यटकों को लुभा रहा है ‘बफर का सफर’, हरे-भरे जंगलों में रोज लग रही दीवानों की भीड़ | jungle safari : Buffer Safari is attracting tourists, tiger reserve is favorite | Patrika News
जबलपुर

पर्यटकों को लुभा रहा है ‘बफर का सफर’, हरे-भरे जंगलों में रोज लग रही दीवानों की भीड़

jungle safari : बारिश के दौरान जंगल सफारी के कोर जोन पर्यटकों के लिए बंद हो जाते हैं, ऐसे में उन्हें जंगल की खूबसूरती व वन्य जीवों को करीब से देखने का अवसर नहीं मिल पाता था। ऐसे में बफर जोन का सफर उनके लिए किसी सपने के पूरा होने जैसा है।

जबलपुरJul 29, 2025 / 11:50 am

Lalit kostha

Pench Tiger Reserve

Pench Tiger Reserve

jungle safari : बारिश के दौरान जंगल सफारी के कोर जोन पर्यटकों के लिए बंद हो जाते हैं, ऐसे में उन्हें जंगल की खूबसूरती व वन्य जीवों को करीब से देखने का अवसर नहीं मिल पाता था। ऐसे में बफर जोन का सफर उनके लिए किसी सपने के पूरा होने जैसा है। इन दिनों जबलपुर संभाग के अंतर्गत आने वाले सभी वाइल्ड लाइफ सेंचुरी और टाइगर रिजर्व में बफर जोन की सफारी में जमकर पर्यटक उपड़ रहे हैं। उन्हें न केवल हरी भरी वादियों में घूमने का आनंद मिल रहा है, बल्कि कोर जोन में मिलने वाले वन्य जीव भी आसानी से देखने मिल रहे हैं।
jungle safari
tiger reserve

tiger reserve : वाइल्ड लाइफ के शौकीन सबसे ज्यादा

एमपीटी के रीजनल मैनेजर संजय मल्होत्रा ने बताया जबलपुर रीजन के अंतर्गत आने वाले पेंच, बांधवगढ़, कान्हां टाइगर रिजर्व के साथ ही पचमढ़ी व अन्य वाइल्ड लाइफ सेंचुरी में बड़ी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं। खासकर वाइल्ड लाइफ के शौकीन अपने फोटो वीडियो कैमरों के साथ जंगल का आनंद लेते देखे जा सकते हैं। चूंकि बारिश के दौरान नियमानुसार हर साल नेशनल पार्क के कोर जोन 1 जुलाई से 30 सितम्बर तक के लिए बंद कर दिए जाते हैं। ऐसे में पर्यटकों को बारिश के दौरान जंगल का भ्रमण करना होता है तो उन्हें बफर जोन सफारी कराई जाती है। यहां हरे भरे जंगलों के बीच टाइगर, बाइसन, हिरण सहित अन्य सभी वन्य जीवों को करीब से देखने मिल जाता है।
jungle safari
tiger reserve

jungle safari : फैक्ट फाइल
पेंच- 300 गाड़ी- (1500)
बांधवगढ़- 103 गाड़ी (515)
मुक्की 46 गाड़ी (510)
सरई – 5 गाड़ी (25)
कान्हा खटिया मोचा – 126 गाड़ी (630)
बरगी क्रूज -50 राउंड से ज्यादा (250 )
(नोट- एक गाड़ी में एक बार में 5 पर्यटक जाते हैं)

jungle safari

jungle safari : सेफ सफारी है बफर जोन

कोर जोन से ’यादा सेफ बफर जोन की सफारी होती है। ये कोर जोन की बाहरी सीमाएं या परिधि होती हैं, यहां से भी जंगल को करीब से देखा जा सकता है। साथ ही बफर जोन में बारिश के दौरान वन्य जीवों की सबसे ’यादा चहल कदमी भी होती है जो पर्यटकों को अपनी ओर लुभाती है।

jungle safari : बजट फ्रेंडली, ऑफर्स की बहार

बारिश में पर्यटकों को लुभाने के लिए एमपीटी सहित होटल्स, ट्रेवल एजेंसी व पर्यटन से जुड़े अन्य उद्यम बजट फ्रेंडली टूर पैकेज दे रहे हैं। कई होटल्स व रिसॉर्ट ऑफर्स देकर अधिक से अधिक पर्यटकों को लाने का काम कर रहे हैं। इन दिनों एमपीटी के अधिकतर होटल व रिसॉर्ट फुल चल रहे हैं।
jungle safari
tiger reserve

jungle safari : बरगी में क्रूज की धूम

एक तरफ जहां वाइल्ड लाइफ को करीब से देखने वालों की भीड़ जंगलों की ओर जा रही है, वहीं दूसरी ओर समंदर में क्रूज का आनंद लेने वालों की संख्या भी कम नहीं है। बरगी डैम में रोजाना बड़ी संख्या में लोकल व बाहरी पयर्टक पहुंच रहे हैं। जहां टेस्टी फूड व म्यूजिक के बीच क्रूज की एडवेंचर राइड कराई जा रही है। वीकेंड्स और डैम के गेट खुलने पर यहां सबसे ’यादा पर्यटक पहुंच रहे हैं।

Hindi News / Jabalpur / पर्यटकों को लुभा रहा है ‘बफर का सफर’, हरे-भरे जंगलों में रोज लग रही दीवानों की भीड़

ट्रेंडिंग वीडियो